Gold-Silver Price 29 Oct: देश में फेस्टिवल सीजन में गाड़ियों के साथ सोने और चांदी की लोग खरीददारी करते है, जिससे लोगों के लिए यह बड़ा सेविंग करने का अवसर मिल रहा है। नवरात्रि के दौरान सोने की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की गई, जिससे सोने की खरीदारी करने या निवेश करने की तो मौज हो गई है। इस हफ्ते के पहले शुरुआती दिन सोमवार को 24 कैरेट सोना घटकर ₹1,13,262 प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी ₹1,38,100 प्रति किलो तक पहुंच गई। घरेलू मांग और त्योहारों की खरीदारी ने बाजार खलबली मच गई है।
लोगों के लिए ध्यान देने वाली बात यह है, कि सोना ऑलटाइम हाई के बाद में रेट गिरावट हो रही है। इस नवरात्रि के दौरान जहां लगातार तीन दिन सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, वहीं चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।
ये भी पढ़ें-DA Hike: दिवाली से पहले ही कर्मचारियों और पेंशनर्स को दोहरा फायदा!
जानिए सोने और चांदी के ताजा रेट
दरअसल आप को बता दें कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार Oct 29 सोमवार को 24 कैरेट सोना ₹1,13,262 प्रति 10 ग्राम पर आ गया. जबकि 23 कैरेट सोना ₹1,12,808, 22 कैरेट ₹1,03,748, 18 कैरेट ₹84,947 और 14 कैरेट सोना ₹66,258 प्रति 10 ग्राम रहा। तो वही चांदी 999 की शुद्धता वाली ₹1,38,100 प्रति किलोग्राम दर्ज की गई।
पिछले वीक में रहा उतार-चढ़ाव
तो वही अगर आप सोने के गहने बनवाने जा रहे है, तो सोने और चांदी के रेट के बारे में अपडेट रहना चाहिए, जिससे कम कीमत में का लाभ उठाया जा सकें, इस समय गोल्ड और सिल्वर के हलचल मची हुई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में शुक्रवार को सोने के भाव में तेजी और चांदी में गिरावट दर्ज की गई। जिसकी जानकारी यहां पर दी गई है।
- अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना ₹171 बढ़कर ₹1,12,800 प्रति 10 ग्राम पर बंद।
- दिसंबर डिलीवरी वाला सोना ₹56 की बढ़त के साथ ₹1,13,927 पर रहा।
- दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी ₹400 टूटकर ₹1,36,656 प्रति किलोग्राम और मार्च डिलीवरी ₹1,38,051 प्रति किलोग्राम रही है।
ये भी पढ़ें-Vivo T4 Smartphone अब OIS फीचर्स के साथ, बड़ी बैटरी लाइफ ओर दमदार प्रोसेसर के साथ ऑफर
क्या है विशेषज्ञों की राय?
फाइनेंसियल एक्पर्टस का कहना है कि भले ही वैश्विक बाजार से कमजोर संकेत मिल रहे हों, लेकिन भारत में त्योहारी सीजन और निवेशकों में खरीदारी बढ़ी है। सोने-चांदी की कीमतों को मजबूत रही है, जिससे अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने जा रहे है, तो हर अपडेट की जानकारी होनी चाहिए।