Gold Price Update: करवाचौथ पर सोने के दाम हुए धड़ाम, 10 ग्राम का भाव सुनकर दिल होगा खुश

Gold Price Update: करवा चौथ के दिन सुबह से ही सर्राफा बाजारों (sarrafa bazaar) में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली. अब शादियों की बेली भी शुरू होने जा रही है, लेकिन इससे पहले फेस्टिव सीजन (festive season) में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. कारोबारी सप्ताह के पांचवें दिन गोल्ड के रेट (gold price) में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों के चेहरे पर खुशी छाई रही.

शुक्रवार को भारतीय सर्राफा मार्केट (indian sarrafa market) में गोल्ड की कीमत 1.20 लाख रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करती दिखी. चांदी की कीमत की बात करें तो 1.62 लाख रुपये प्रति किलो से ज्यादा पहुंच गई. इंडिया बुलियन एंड ज्वेललर्स एसोसिएशन के अनुसार, सुबह से ही चांदी की कीमत में इजाफा होने से ग्राहकों की उम्मीद को झटका लगा है. अगर सोना खरीदने की प्लानिंग पर काम कर रहे हैं तो पहले दस ग्राम का रेट जान सकते हैं.

जानें चांदी का रेट

मार्केट में चांदी के दाम में 8043 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है. गुरुवार 9 अक्टूबर की शाम को 916 शुद्धता यानी 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 112328 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज की गई थी. 10 अक्टूबर की सुबह गिरावट के साथ 110694 रुपये तक दर्ज की गई. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना सस्ता हुआ है, जबकि चांदी का भाव बढ़ गया।

सभी कैरेट सोने की कीमत

शुक्रवार को गोल्ड का गोल्ड के रेट में गिरावट होने से ग्राहकों को गुड न्यूज मिली. 24 कैरेट वाला गोल्ड का रेट 120845 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. इसके अलावा 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 120361 रुपये प्रति तोला पर बिकता नजर आया. 22 कैरेट वाले सोने के दाम 110694 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा.

18 कैरेट सोने की कीमत 90634 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया है. 14 कैरेट गोल्ड का प्राइस 70694 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत 162143 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई है. मतलब इस हिसाब से चांदी 2593 रुपये महंगी बिकी है.

गोल्ड की ताजा कीमत

जानकारी के लिए बता दें कि सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत को ग्राहक आराम से चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433 पर कॉल करने की जरूरत होगी, जहां सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा. मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको बाद SMS के जरिए कीमत की जानकारी मिल जाएगी. इससे आपका सब कंफ्यूजन ही खत्म हो सकेगा.

Leave a Comment