भारत में सोने और चांदी की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी देखने के बाद अब मंदी का रुख देखने को मिला है। शुक्रवार को बाजार बंद होने तक इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, 24 कैरेट सोना घटकर 1,16,954 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी की कीमत बढ़कर 1,45,610 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, दिल्ली में सोने की कीमत घटकर 1,20,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं चांदी की कीमतें भी घटकर 1,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम रहीं। हालांकि, वायदा कारोबार में भी सोना और चांदी अपने रिकॉर्ड उच्च स्तरों से नीचे फिसल गए हैं। शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहने के कारण यही दरें मान्य रहेंगी।
इसे भी पढ़ें- New Maruti New Grand Vitara: 27 Kmpl माइलेज के साथ दमदार पॉवर और लक्जरी फीचर्स
आज का सोने और चांदी का रेट
24 कैरेट सोना 1,16,954 रुपये, 23 कैरेट 1,16,486 रुपये, 22 कैरेट 1,07,130 रुपये, 18 कैरेट 87,716 रुपये और 14 कैरेट 68,418 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं चांदी 999 की शुद्धता वाली 1,45,610 रुपये प्रति किलोग्राम रही।
पिछली तेजी पर लगा ब्रेक
पिछले कारोबारी सत्र में दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 500 रुपये टूटकर 1,20,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। यह गिरावट निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली करने और डॉलर में मामूली सुधार के कारण आई। बुधवार को सोने ने 1,21,100 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वकालिक उच्च स्तर छुआ था।
इसी तरह, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 500 रुपये गिरकर 1,20,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले यह 1,20,500 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमतें भी 500 रुपये गिरकर 1,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम रहीं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी असर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई। हाजिर सोना 3,897.20 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद गिरकर 3,863.51 डॉलर प्रति औंस रह गया। जबकि हाजिर चांदी में मामूली बढ़त के साथ यह 47.34 डॉलर प्रति औंस पर रही।
एक्सपर्ट्स का कहना
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विशेषज्ञ सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में सुधार और लगातार पांच दिनों की तेजी के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली ने सोने की कीमतों को नीचे धकेला है। उन्होंने बताया कि पिछले सात हफ्तों में सोने ने लगातार बढ़त दर्ज की है, जो फरवरी 2025 के बाद सबसे लंबा तेजी का दौर है।
गांधी ने कहा कि एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स में बढ़ते निवेश और केंद्रीय बैंकों की सक्रिय खरीदारी ने भी सोने को सहारा दिया है। वहीं अमेरिका में वित्तीय अनिश्चितता और संभावित सरकारी शटडाउन की खबरों ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया है।
ऑग्मोंट रिसर्च की प्रमुख रेनिशा चैनानी के अनुसार, अमेरिका में शुल्क वृद्धि से अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर चिंता बढ़ी है, जिससे निवेशक सुरक्षित संपत्ति के रूप में सोने की ओर रुख कर रहे हैं। भू-राजनीतिक तनाव भी इस मांग को और मजबूती दे रहा है।
इसे भी पढ़ें- EPFO दे रहा है 21000 का नगद पुरस्कार जीतने का मौका, 10 अक्टूबर तक सिर्फ करना होगा ये काम
वायदा कारोबार में भी गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंधों में सोना 643 रुपये गिरकर 1,16,945 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं फरवरी 2026 की डिलीवरी वाला सोना 646 रुपये गिरकर 1,18,213 रुपये पर रहा।
चांदी के दिसंबर अनुबंधों में भी 2,170 रुपये की गिरावट आई और यह 1,42,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मार्च 2026 के अनुबंधों में चांदी 1,44,266 रुपये प्रति किलोग्राम रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स गोल्ड 3,867.15 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि चांदी दिसंबर अनुबंधों में 46.79 डॉलर प्रति औंस तक बढ़ी।