नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने हाल ही में अपने पसंदीदा भारतीय वनडे गेंदबाजों की लिस्ट साझा की है, जिसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह को ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ करार दिया है। The Fast Bowling Cartel के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान मैक्ग्रा ने कहा कि बुमराह के आंकड़े, उनकी प्रक्रिया और एक्शन सबकुछ उन्हें बाकी गेंदबाजों से अलग बनाते हैं।
मैक्ग्रा ने बुमराह को लेकर कहा, “उनका एक्शन बिल्कुल यूनिक है, ऐसा रन-अप या डिलीवरी स्ट्राइड आप किसी को सिखा नहीं सकते क्योंकि इससे शरीर पर काफी दबाव पड़ता है। लेकिन बुमराह ने इसे अपनी ताकत बना लिया है। उनके आंकड़े अविश्वसनीय हैं और मैं उनका बड़ा फैन हूं।” ग्लेन मैक्ग्रा का मानना है कि जब बुमराह गेंद छोड़ते हैं तो वो बल्लेबाज के काफी नजदीक होते हैं, जिससे गेंद की स्पीड और मूवमेंट और भी खतरनाक हो जाती है।
दिलचस्प बात यह रही कि मैक्ग्रा ने अपनी लिस्ट में कपिल देव को दूसरे स्थान पर रखा, लेकिन साफ कहा कि बुमराह उनसे एक कदम आगे हैं। उनके मुताबिक, कपिल देव भारतीय क्रिकेट के पायनियर रहे हैं, लेकिन बुमराह की निरंतरता और आधुनिक दौर में उनके प्रदर्शन ने उन्हें एक अलग लीग में खड़ा कर दिया है।
तीसरे स्थान पर मोहम्मद शमी को जगह देते हुए मैक्ग्रा ने कहा कि शमी का सीम पोजिशन और गेंद को दोनों ओर मूव कराने की क्षमता उन्हें खतरनाक बनाती है। चौथे नंबर पर उन्होंने अजीत अगरकर का नाम लिया, जबकि पांचवें स्थान पर जवागल श्रीनाथ को चुना, जिन्हें वो भारत का पहला “स्पीड मशीन” मानते हैं।
ग्लेन मैक्ग्रा ने अंत में कहा कि भारत में तेज गेंदबाजी का भविष्य बेहद उज्जवल है और बुमराह जैसी प्रतिभाएं आने वाले समय में कई और विश्व रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं।