दिवाली पर बंपर ऑफर! इन 5 Credit Cards से शॉपिंग कर पाएं 10% तक कैशबैक!

Credit Cards. दिवाली का मौसम आते ही बाजारों और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऑफर्स की बौछार शुरू हो चुकी है। इस बार भी लोग ऑनलाइन शॉपिंग में जमकर खर्च करने की तैयारी में हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, मोबाइल, होम डेकोर से लेकर गिफ्ट आइटम तक जैसेहर चीज पर छूट मिल रही है। अगर आप भी इस फेस्टिव सीज़न में क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने जा रहे हैं, तो सही कार्ड का इस्तेमाल करके आप 5% से 10% तक की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं।

अगर आप इस दिवाली पर जमकर खऱीदारी करना चाहते हैं, तो इन क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर मोटा कैशबैक पा सकते हैं। जी हां आप यहां पर जान सकते हैं, किस बैंक पर कितने तक कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट मिल रहा है।

ये भी पढ़ें-OnePlus 13s 5G पर ₹8,000 का तगड़ा Discount और दमदार कैमरा फीचर्स

दिवाली पर क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग क्यों फायदेमंद?

त्योहारी सीज़न में लगभग सभी बैंक और फिनटेक कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल कैशबैक और रिवॉर्ड ऑफर लेकर आती हैं। ऑनलाइन शॉपिंग करते समय इन क्रेडिट कार्ड्स से पेमेंट करने पर न सिर्फ तत्काल डिस्काउंट मिलता है, बल्कि हर खरीद पर प्वॉइंट्स या कैशबैक भी जुड़ते जाते हैं। ये प्वॉइंट्स बाद में फ्लाइट टिकट, मूवी टिकट या शॉपिंग वाउचर के रूप में इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

SBI कैशबैक क्रेडिट कार्ड

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का SBI Cashback Credit Card इस सीज़न में सबसे चर्चित कार्ड्स में से एक है। इस कार्ड से अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको 5% कैशबैक मिलेगा। वहीं ऑफलाइन ट्रांजैक्शन पर 1% कैशबैक दिया जा रहा है। ध्यान रहे, यह ऑफर मर्चेंट EMI और फ्लेक्सीपे ट्रांजैक्शन पर लागू नहीं होता।

Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड

  • अगर आप Amazon से शॉपिंग करते हैं तो Amazon Pay ICICI Credit Card आपके लिए बेस्ट है।
  • Amazon Prime Members को हर खरीद पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है।
  • नॉन-प्राइम मेंबर्स को 3% कैशबैक।
  • Amazon के बाहर की शॉपिंग पर भी 1% कैशबैक का फायदा दिया जा रहा है।
  • यह कार्ड न सिर्फ ऑनलाइन बल्कि रोजमर्रा के खर्चों जैसे मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि पर भी प्वॉइंट्स देता है।

Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड का ऑफर्स

  • अगर आपकी शॉपिंग लिस्ट में Flipkart या Myntra का नाम शामिल है, तो यह कार्ड बेहद फायदेमंद है।
  • Flipkart और Cleartrip पर खरीदारी करने पर 5% कैशबैक,
  • Myntra पर खरीदारी करने पर 7.5% कैशबैक,
  • अन्य व्यापारियों से शॉपिंग पर 4% कैशबैक मिलता है।
    त्योहारी सीजन में फैशन और ट्रैवल बुकिंग दोनों पर अच्छा फायदा उठाया जा सकता है।

HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड पर ऑफर

HDFC Millennia Credit Card युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। इस कार्ड से Amazon, Flipkart, BookMyShow जैसी वेबसाइट्स पर खरीदारी करने पर 5% कैशबैक दिया जाता है। बड़ी खरीदारी पर EMI सुविधा भी मौजूद है, जिससे खर्च को आसानी से किस्तों में बांटा जा सकता है।

ये भी पढ़ें-वनडे क्रिकेट में इन 7 बल्लेबाजों ने खेली है सबसे विस्फोटक पारियां, दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स, जानिए कौन है नंबर वन

Axis Bank ACE क्रेडिट कार्ड

  • अगर आप Google Pay के जरिए बिल पेमेंट या मोबाइल रिचार्ज करते हैं, तो Axis ACE Credit Card आपके लिए सबसे सही है।
  • Google Pay पर बिजली, DTH, इंटरनेट और मोबाइल रिचार्ज करने पर 5% कैशबैक,
  • Swiggy और Zomato पर ऑर्डर करने पर 4% कैशबैक,
  • बाकी सभी ट्रांजैक्शन पर 1.5% कैशबैक का फायदा मिलता है।

सही कार्ड चुनें कर करें समझदारी से खर्च

त्योहारी सीज़न में आकर्षक ऑफर्स देखकर कई बार लोग ज़रूरत से ज़्यादा खरीदारी कर लेते हैं। ऐसे में ध्यान रखें कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सोच-समझकर करें और समय पर बिल भुगतान करें ताकि ब्याज और चार्ज से बचा जा सके।

Leave a Comment