Bajaj CT100 Finance Plans. अगर आप कम बजट में ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Bajaj CT 100 आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकती है। यह बाइक देश में बजाज की बेस्ट सेलिंग कम्यूटर मोटरसाइकिलों में से एक है। खास बात यह है कि फेस्टिवल ऑफर में आप महज ₹6,045 की डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं। आइए जानते हैं इसके इंजन, माइलेज और फाइनेंस प्लान की पूरी जानकारी।
Bajaj CT 100: की कीमत और वेरिएंट
कंपनी ने Bajaj CT 100 को दो वेरिएंट्स में पेश किया है। इसकी कीमत ₹51,802 से ₹52,832 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। किफायती दाम और दमदार माइलेज के चलते यह बाइक मिडल क्लास और नौकरीपेशा लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।
ये भी पढ़ें-Toyota कारों की कीमतों में भारी कटौती, Fortuner 3.49 लाख सस्ती, देखें अन्य गाड़ियों पर कितनी बचत होगी
Bajaj CT 100: इंजन और परफॉर्मेंस
इस किफायती बाइक में 102cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 7.9 PS की पावर और 8.34 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ कंपनी ने 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है। Bajaj CT 100 की सबसे बड़ी खासियत इसका माइलेज है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 89.5 kmpl (ARAI सर्टिफाइड) तक माइलेज देती है, जो इसे इस सेगमेंट की सबसे अच्छी बाइक बनाता है।
Bajaj CT 100: फाइनेंस प्लान
अगर आप एकसाथ पूरी रकम चुकाने में सक्षम नहीं हैं तो चिंता की जरूरत नहीं है। टू-व्हीलर सेगमेंट की जानकारी देने वाली ऑटो वेबसाइट BikeDekho के EMI कैलकुलेटर के मुताबिक, Bajaj CT 100 के ES Alloy वेरिएंट पर कंपनी से संबंधित बैंक ₹54,405 का लोन ऑफर करता है।
इसके लिए आपको सिर्फ ₹6,045 डाउन पेमेंट करनी होगी। लोन अवधि 36 महीने की होगी और आपको हर महीने ₹1,953 EMI चुकानी पड़ेगी। इस दौरान बैंक लोन पर करीब 9.7% का सालाना ब्याज लेगा। सबसे खास बात तो यह है कि आप को जीएसटी 2.0 का फायदा भी मिल सकता है। जिससे कीमत में कटौती पहले से हो जाती है।
ये भी पढ़ें-सिर्फ 18,943 रुपये देकर घर लाएं Hyundai Venue का ऑटोमैटिक वेरिएंट, जानें कितनी देनी होगी डाउन पेमेंट
हालांकि लोगों के लिए यह ध्यान रखना जरूरी है कि EMI, डाउन पेमेंट और ब्याज दरें आपकी बैंकिंग हिस्ट्री और CIBIL स्कोर पर निर्भर करती हैं। अगर आप का क्रेडिट स्कोर कम है। तो बैंक लोन राशि, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों में बदलाव कर सकता है।