Aadhar Card, Driving License and Voter ID. मोदी सरकार के द्धारा शुरु किया गया डिजिटल इंडिया काम आ रहा है, देश में ऐसे कई जरुरी सेवाओं के लिए सराकरी ऑफिस के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पड़ती है, जिससे आप को यहां पर कैसे घर बैठे बनवाएं आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी ऑनलाइन तरीका बता रहे हैं।
आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी ऐसे जरुरी दस्तावेज के लिस्ट में आते हैं, जिससे यहां पर बच्चों के एडमिशन के समय आधार कार्ड की मांग की जाती है, तो वही ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी को चलाने के लिए और वोट डालने के लिए वोटर आईडी का होना जरुरी है।
ये भी पढ़ें-हुआ लॉन्च Redmi 15 5G: 7000mAh की दमदार बैटरी और 144Hz डिस्प्ले के साथ, अब किफायती कीमत पर!
कैसे करें वोटर आईडी आवेदन
अगर आप को वोटर आईडी के लिए आवेदन करना है, तो यहां पर बताया गया प्रोसेस घर बैठे अपना सकते है। आप nvsp.in या Voter Helpline App में से किसी एक ऑप्सन का चुनाव कर सकते हैं।
- आप सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल nvsp.in पर जाएं।
- अब यहां पर Apply online for new voter ID (Form 6) चुनें।
- जिसके बाद में नाम, पता, जन्मतिथि और परिवार के वोटर आईडी डिटेल भरें।
- आधार कार्ड या अन्य जरुरी मांगे गए पहचान प्रमाण अपलोड करना है।
- जानकारी वेरिफाई होने के बाद आपका वोटर कार्ड घर पर भेज दिया जाएगा।
आधार कार्ड कैसे बनवाएं?
आप को बता दें कि आधार कार्ड के बनवाने के लिए आप को सेंटर पर जाना होगा, जिससे घर बैठे समय बचाने के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।
- UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
- “बुक अपॉइंटमेंट” सेक्शन में जाकर नजदीकी आधार केंद्र चुनें।
- अपना नाम, मोबाइल नंबर और बाकी जरूरी जानकारी भरें।
- अपॉइंटमेंट के दिन आपको सिर्फ बायोमेट्रिक और फोटो वेरिफिकेशन के लिए सेंटर जाना होगा।
- बाद में आप ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।
- आप का आधार कार्ड डाक द्धारा घर आएगा।
ये भी पढ़ें-20,000 से कम कीमत में 7000mAh बैटरी वाले 5G Mobile under 20000
ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं?
- परिवहन सेवा पोर्टल parivahan.gov.in पर जाएं।
- Driving License Related Services पर क्लिक करें।
- अपना राज्य चुनें और New Driving License या Learner’s License पर अप्लाई करें।
- फॉर्म में जानकारी भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- स्लॉट बुक करके टेस्ट दें। पास होने पर लाइसेंस आपके घर पोस्ट के जरिए पहुंच जाएगा।