गंभीर के आने के बाद रोहित-कोहली को लेना पड़ा संन्यास? पूर्व बल्लेबाज का बड़ा आरोप, बोले– टीम में बन गया है जहरीला माहौल

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में इन दिनों माहौल कुछ ठीक नहीं चल रहा है। खासकर तब से जब गौतम गंभीर ने हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है। अब पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान देते हुए गंभीर पर सीधा निशाना साधा है। तिवारी का कहना है कि गंभीर के कोच बनने के बाद से टीम में विवाद बढ़ गए हैं और इसी माहौल ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों को संन्यास लेने पर मजबूर कर दिया।

मनोज तिवारी ने एक इंटरव्यू में कहा कि रोहित, विराट और अश्विन जैसे खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। इनकी क्रिकेट समझ और अनुभव को अनदेखा करना किसी भी टीम के लिए नुकसानदायक हो सकता है। तिवारी ने साफ कहा कि जब सीनियर खिलाड़ी किसी फैसले से सहमत नहीं होते, तो वे अपनी बात रखते हैं लेकिन मौजूदा मैनेजमेंट में ऐसा माहौल बना दिया गया है कि उन्हें बोलने का मौका ही नहीं मिलता।

उन्होंने आगे कहा कि गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से टीम इंडिया के अंदरूनी हालात काफी बदल गए हैं। रविचंद्रन अश्विन पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ले चुके हैं, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली भी अब टीम से दूर नजर आ रहे हैं। तिवारी ने यह भी आरोप लगाया कि कई खिलाड़ियों को बिना वजह टीम में शामिल किया गया और उन्हें सीधे प्लेइंग इलेवन में जगह दे दी गई, जो टीम के संतुलन के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि आज टीम इंडिया में ऐसा माहौल बन गया है जिसमें सीनियर खिलाड़ी दबाव में आ चुके हैं। मनोज बोले, “रोहित और विराट जैसे खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट को ऊंचाई पर पहुंचाया है। उन्होंने अपना पूरा करियर देश को समर्पित किया। लेकिन जब उन्हें यह महसूस हो कि उनकी जरूरत अब टीम में नहीं रही, तो वे संन्यास का फैसला करने के लिए मजबूर हो जाते हैं।”

हालांकि, ये बयान मनोज तिवारी का निजी नजरिया है, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि गंभीर के कोच बनने के बाद टीम में बड़े बदलाव जरूर हुए हैं। अब देखना होगा कि बीसीसीआई इस मसले पर क्या रुख अपनाती है और क्या टीम का माहौल दोबारा पहले जैसा बन पाता है या नहीं।

Leave a Comment