पैनोरमिक सनरूफ से लेकर 360° कैमरा तक, सिर्फ 7.28 लाख में लाएं Mahindra XUV 3XO लग्जरी SUV

Mahindra XUV 3XO. महिंद्रा ने भारतीय कार बाजार में एक नया इतिहास रच दिया है। कंपनी लोगों के लिए एक से बढ़कर एक कारों को लॉन्च किया है। जिससे कार खरीदने वालों के लिए कई ऑप्सन मिल जाते है। अब अपनी नई XUV 3XO REVX A को डॉल्बी एटम्स (Dolby Atmos) फीचर के साथ लॉन्च किया है। खास बात यह है कि 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम कीमत में डॉल्बी एटम्स (Dolby Atmos) साउंड सिस्टम वाली पहली SUV बन गई है। तो वही इस एसयूवी पर जीएसटी 2.0 का भी फायदा मिल रहा है। जिससे यह डील अच्छी मिल रही है।

भारत में नहीं बल्कि कई देशों में कंपनी कार को सेल करती है, जिससे महिंद्रा के कमाल कर दिया है। ग्राहक इस त्यौहार के मौके पर नए धांसू फीचर्स के साथ में Mahindra XUV 3XO को कम कीमत में घर ला सकते हैं।

ये भी पढ़ें-अब 2.15 लाख रुपये कम में खरीद सकेंगे दमदार SUV Scorpio, देखें नई कीमत

Mahindra XUV 3XO नई कीमत

महिंद्रा की सबसे किफायती सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी 3एक्सओ की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 7.28 लाख रुपये हो गई है। जीएसटी घटने के बाद इसकी कीमत में कंपनी ने 1.56 लाख रुपये तक की कमी कर दी थी। कंपनी एक्सयूवी 3एक्सओ पर 90 हजार रुपये के अतिरिक्त फायदे दे रही है। जिसके बाद इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस महज 7.28 लाख रुपये हो गई है।

Mahindra XUV 3XO में नए फीचर्स

कंपनी ने Mahindra XUV 3XO डॉल्बी एटम्स (Dolby Atmos) एक प्रीमियम ऑडियो टेक्नोलॉजी दी है, जिसके खासियत की बात करें तो यह पहले सिनेमाघरों के लिए बनाया गया था। यह आपको 3D जैसा सराउंड साउंड अनुभव देता है, अब यह कार में यह सिस्टम ड्राइवर और पैसेंजर्स को एकदम कंसर्ट-जैसा फील देता है।

XUV 3XO का इंफोटेनमेंट सिस्टम म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म गाना (Gaana) ऐप से कनेक्ट है। इसका मतलब है कि आप कार में बैठे-बैठे सीधे डॉल्बी एटम्स (Dolby Atmos) म्यूजिक का आनंद ले सकेंगे। XUV 3XO के सिर्फ REVX ही नहीं, बल्कि AX5L, AX7 और AX7L वैरिएंट में भी Dolby Atmos का मजा मिलेगा।

ये भी पढ़ें-धांसू ऑफर: Hero Honda Splendor Pro खरीदें कम दाम में, माइलेज बेस्ट

Mahindra XUV 3XO में इंजन ऑप्सन

कंपनी ने Mahindra XUV 3XO में तीन इंजन ऑप्शन दिए हैं, जिसमें 1.2L पेट्रोल, 1.2L टर्बो पेट्रोल (TGDi) और 1.5L डीजल इंजन शामिल है। ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन दिए गए हैं। जहां तक टॉप फीचर्स की बात हैं, तो  पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच डिजिटल क्लस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन, लेवल-2 ADAS, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं।

Leave a Comment