Flipkart Big Billion Days Sale: 30 हजार रुपये सस्ता हुआ Samsung Galaxy S24 FE

Flipkart Big Billion Days Sale 2025 ने स्मार्टफोन खरीदारों के लिए शानदार मौका दिया है। इस बार सेल में कई प्रीमियम डिवाइस किफायती दाम पर मिल रहे हैं। खासकर Samsung Galaxy S24 FE पर मिलने वाला ऑफर ग्राहकों के लिए बड़ा आकर्षण बन गया है।

Samsung Galaxy S24 FE Price & Offers

Samsung Galaxy S24 FE का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट फिलहाल Flipkart पर 29,999 रुपये में उपलब्ध है। लॉन्च के समय इसकी कीमत 59,999 रुपये थी। यानी यह स्मार्टफोन अब करीब 30,000 रुपये सस्ता मिल रहा है।

सेल के दौरान बैंक ऑफर भी लागू हैं। Flipkart SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5% कैशबैक मिल सकता है। साथ ही एक्सचेंज ऑफर में ग्राहक अपने पुराने फोन को बदलकर 22,960 रुपये तक की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने डिवाइस की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।

Samsung Galaxy S24 FE Features

Samsung Galaxy S24 FE में 6.7 इंच की फुल HD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मौजूद है। फोन Exynos 2400e प्रोसेसर पर चलता है और Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है।

इसमें 4700mAh बैटरी मिलती है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। रियर कैमरा सेटअप में OIS सपोर्ट के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP टेलीफोटो कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 10MP कैमरा मौजूद है।

Design और Build Quality

यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित रखता है। इसके अलावा ड्यूल सिम 5G, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 और USB टाइप-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।

Leave a Comment