Flipkart Big Billion Days: फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग का माहौल गर्म हो गया है। हर साल की तरह इस बार भी Flipkart Big Billion Days सेल ग्राहकों के लिए ढेरों ऑफर्स लेकर आ रही है। खास बात यह है कि इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले डिस्काउंट्स लोगों की जेब को हल्का करने के बजाय बचत कराने वाले साबित होंगे।
Flipkart Big Billion Days में एक्सेस और ऑफर्स
यह मेगा सेल 23 सितंबर 2025 से शुरू होगी। Flipkart Plus और Black मेंबर्स को इसका फायदा एक दिन पहले यानी 22 सितंबर से मिलेगा। Flipkart Big Billion Days सेल में स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप, ईयरबड्स, होम एप्लायंसेज और कई गैजेट्स पर आकर्षक ऑफर मिलेंगे। बैंक ऑफर्स के तहत ग्राहक Axis Bank और ICICI Bank कार्ड से अतिरिक्त बचत भी कर पाएंगे।
Realme P4 Pro 5G
Realme P4 Pro 5G की कीमत सेल में घटकर 19,999 रुपये हो जाएगी, जबकि इसकी एमआरपी 24,999 रुपये है। फोन में 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर और 7,000mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग मिलती है।
Motorola G45 5G
Motorola G45 5G (128GB) को 20% डिस्काउंट के साथ 14,999 रुपये के बजाय सिर्फ 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ 20W फास्ट चार्जिंग मौजूद है।
Samsung Galaxy F05
Samsung Galaxy F05 (64GB) पर 37% छूट दी गई है। यह फोन 9,999 रुपये के बजाय सिर्फ 6,249 रुपये में मिलेगा। इसमें 6.7 इंच डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
Vivo T4x 5G
Vivo T4x 5G की एमआरपी 17,999 रुपये है लेकिन सेल में यह 22% छूट के बाद 13,999 रुपये में उपलब्ध होगा। फोन में 6.72 इंच डिस्प्ले, Dimensity 7300 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 6500mAh बैटरी दी गई है।
Oppo K13x 5G
Oppo K13x 5G को 16,999 रुपये की एमआरपी से 23% डिस्काउंट के बाद 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 6.67 इंच डिस्प्ले, Dimensity 6300 प्रोसेसर और 6000mAh बैटरी मिलती है।
बैंक ऑफर्स से अतिरिक्त बचत
Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान Axis Bank और ICICI Bank कार्ड यूजर्स को अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। इससे स्मार्टफोन्स की कीमत और भी किफायती हो जाएगी।