क्या आप 5 सेकेंड में खोज सकते हैं 101 के बीच छिपा 104, बड़े-बड़े धुरंधर हो गए फेल, अब आप भी कोशिश कर लें

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नया ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को 101 के बीच छिपे 104 को ढूंढना होता है। यह चैलेंज इतना मुश्किल है कि अधिकांश लोग इसमें असफल हो जाते हैं। जो लोग इस रहस्यमयी 104 को केवल 5 सेकेंड में खोज लेते हैं, उन्हें सोशल मीडिया पर ‘महारथी’ कहा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें- Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी, यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल में भी बरसेगा पानी, देखें मौसम का हाल

क्या है यह ऑप्टिकल इल्यूजन गेम

ऑप्टिकल इल्यूजन गेम्स ऐसे विजुअल पज़ल होते हैं जो आंखों और दिमाग दोनों की परीक्षा लेते हैं। इनमें तस्वीरों को देखकर किसी छिपे नंबर, ऑब्जेक्ट या पैटर्न को पहचानना होता है। यह न केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि एक मानसिक व्यायाम भी है जो एकाग्रता और अवलोकन क्षमता को बढ़ाता है।

104 ढूंढना इतना आसान नहीं

कई लोगों ने इस वायरल चैलेंज को पूरा करने की कोशिश की लेकिन 101 की भीड़ में 104 को पहचानना आसान नहीं था। यह नंबर इतनी चालाकी से तस्वीर में छिपाया गया है कि सामान्य दृष्टि से इसे पकड़ पाना लगभग असंभव लगता है। इसीलिए लोग कहते हैं कि “104 देखने के लिए चाहिए सुपरपावर वाली आंखें।”

5 सेकेंड की सख्त समय सीमा

इस चैलेंज की सबसे बड़ी कठिनाई है इसकी टाइम लिमिट सिर्फ 5 सेकेंड। यानि आपको तस्वीर देखते ही बिजली की तेजी से 104 को पहचानना होगा। यही वजह है कि यह गेम इतना वायरल हुआ है और हर कोई अपनी किस्मत आजमाना चाहता है कि क्या वह इस समय सीमा में सफल हो सकता है या नहीं।

महारथी ही जीत सकते हैं यह चैलेंज

कई दिग्गज सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस चैलेंज को आजमाया, लेकिन 104 ढूंढने में नाकाम रहे। कुछ ने तो हार मानकर कहा कि इस पज़ल को हल करने वाला व्यक्ति वाकई में ‘महारथी’ कहलाने योग्य है। जो लोग इसे पूरा करते हैं, वे अपनी उपलब्धि को सोशल मीडिया पर शेयर कर दूसरों को चुनौती देते हैं।

इसे भी पढ़ें- Weather Update: इस राज्य में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट

अगर नहीं मिला तो जानिए कहां छिपा था 104

कई बार आंखों पर भरोसा नहीं होता और 104 नज़र ही नहीं आता। ऐसे में जब तस्वीर का जवाब सामने आता है, तो लोग दंग रह जाते हैं कि इतना स्पष्ट नंबर आखिर उन्होंने कैसे मिस कर दिया। यही ऑप्टिकल इल्यूजन की खूबसूरती है, जो दिखता है वो असली नहीं होता और जो असली है वो नजर नहीं आता।

Leave a Comment