Buy Now, Pay Later vs. Credit Card. देश में लोग फेस्टिव सीजन में जमकर शॉपिंग करते है, क्योंकि इस समय मार्केट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर डिस्काउंट्स और ऑफर्स की भरमार हो जाती है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन और अन्य ई-कॉमर्स कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए मेगा सेल लॉन्च करती हैं। इन सेल्स में न सिर्फ प्रोडक्ट्स पर बड़ी छूट मिलती है, बल्कि पेमेंट मोड पर भी अतिरिक्त फायदे दिए जाते हैं।
हालांकि ग्राहकों के मन में एक अहम सवाल रहता है कि, शॉपिंग के लिए क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करें या Buy Now Pay Later (BNPL) का ऑप्शन चुनें। जिसे समझने मे आप को यह खबर मदद कर सकती है। आइए समझते हैं दोनों के फायदे और नुकसान।
ये भी पढ़ें-Tata Safari Adventure X Variant: नई कीमत लिस्ट के साथ, अब प्रीमियम फीचर्स कम कीमत में
क्या है Buy Now Pay Later और कैसे काम करता है?
Buy Now Pay Later (BNPL) असल में शॉर्ट-टर्म लोन की तरह होता है। इसमें ग्राहक सामान को तुरंत खरीद सकता है और पेमेंट बाद में किस्तों में कर सकता है। आमतौर पर इसका इस्तेमाल मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्रांडेड कपड़े जैसे महंगे सामान की खरीदारी में किया जाता है।
ध्यान देने वाली बात तो यह है कि कई बार शुरुआत में 20-25% तक की डाउन पेमेंट देनी पड़ती है। ज्यादातर BNPL सेवाओं में ब्याज नहीं लिया जाता, या फिर बहुत कम चार्ज होता है। हालांकि, अगर यूजर इसका इस्तेमाल लापरवाही से करते हैम, तो यह डेट ट्रैप में भी बदल सकता है।
इसमें फायदा यह है कि खरीदारी करते समय आपकी क्रेडिट कार्ड लिमिट ब्लॉक नहीं होती और पेमेंट छोटे-छोटे हिस्सों में चुकाना आसान हो जाता है।
क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग के फायदे
लोगों के पास में क्रेडिट कार्ड होता है,जिससे क्रेडिट कार्ड भी “अभी खरीदो, बाद में चुकाओ” मॉडल पर काम करता है। इसमें आपको बैंक या वित्तीय संस्था द्वारा एक फिक्स्ड स्पेंडिंग लिमिट दी जाती है। पेमेंट के लिए 45 से 50 दिन तक का ब्याज-मुक्त समय मिल सकता है।
खास बात तो यह है कि फेस्टिव सीजन में कई बैंक और ब्रांड क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक, डिस्काउंट और रिवॉर्ड पॉइंट्स भी देते हैं। लंबे समय से अच्छा क्रेडिट कार्ड उपयोग करने पर आपकी क्रेडिट स्कोर बढ़ जाता है, जिससे भविष्य में लोन लेने में काफी मदद मिलती है।
ये भी पढ़ें-Hero HF Deluxe Pro हुई भारत में लॉन्च, सस्ती कीमत के साथ नए दमदार फीचर्स ओर तगड़ी माइलेज
कौन सा ऑप्शन बेहतर है?
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है, तो फेस्टिव सीजन में उसी का इस्तेमाल ज्यादा फायदेमंद रहेगा, क्योंकि आपको उस पर अतिरिक्त डिस्काउंट और रिवॉर्ड्स का लाभ मिलेगा।
लेकिन अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, तो Buy Now Pay Later (BNPL) एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इससे आपकी खरीदारी का बोझ तुरंत जेब पर नहीं पड़ता और आप किश्तों में भुगतान कर सकते हैं।