5 investment secrets: Tips to make You Rich. आज के समय में कौन नहीं चाहता है, एक बड़ा सा घर हो, गाड़ी और घूमने के लिए खूब पैसा हो। जिससे अपने काम में जी तोड़ मेहनत करता है, जिससे वह आर्थिक रूप से मजबूत बने और आने वाले कल में करोड़पति बन जाए। लेकिन अक्सर लोग यह सोचकर पीछे हट जाते हैं कि कम इनकम में बड़ी सेविंग्स या इन्वेस्टमेंट करना संभव नहीं। लेकिन आप को यहां पर जबरदस्त जानकारी दे रहे हैं, जिससे केवल 20,000 रुपये की सैलरी में बंपर सेविंग कर पाएगें।
लोगों की यह परेशानी होती है, किसी आपने पैसों को सेव नहीं करते है, हालांकि बेकार के खर्चों में उड़ा देते हैं। जिससे अगर आप ने ठान लिया तो 20,000 रुपये की सैलरी में भी किराया, बच्चों की पढ़ाई, मेडिकल खर्च और रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करके अच्छी खासी सेविंग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-Renault Duster New 2025 : रेनॉल्ट की एसयूवी होगी लॉन्च मात्र 10 लाख से होगी स्टार्टिंग, जाने गजब फीचर
चुने सही इन्वेस्टमेंट प्लानिंग
कई लोग मानते हैं कि करोड़पति बनने के लिए लाखों की कमाई जरूरी है, जबकि असल में खेल सही इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी का है। अगर आप अपनी कमाई का छोटा-सा हिस्सा भी हर महीने सेव करके लगातार इन्वेस्ट करते हैं, तो कंपाउंडिंग का असर समय के साथ उसे करोड़ों में बदल सकता है।
यहां करें निवेश
आप को ऐसे कई निवेश के ऑप्सन मिल जाते हैं, जहां पर औसत से ज्यादा रिटर्न मिलता है।
- म्यूचुअल फंड SIP: लंबी अवधि में औसतन 12% तक रिटर्न मिल सकता है।
- PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड): सुरक्षित विकल्प, टैक्स बेनिफिट के साथ।
- FD (फिक्स्ड डिपॉजिट): गारंटीड रिटर्न, लेकिन ब्याज दरें कम होती हैं।
- NPS (नेशनल पेंशन स्कीम): रिटायरमेंट के लिए बेहतरीन लंबी अवधि का निवेश।
कैसे बनें 1 करोड़ रुपये के मालिक?
अगर हम यहां पर मान लें कि किसी की सैलरी 20,000 रुपये है और शुरुआत में 3,000–5,000 रुपये म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करते हैं। अगर आप इसमें स्टेप-अप SIP यानी हर साल अपने निवेश को 10% तक बढ़ाते जाएं, तो लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार करना संभव है।
ये भी पढ़ें-Skoda Kodiaq 2025; इस कार का ताबड़तोड़ लुक लुभा रहा सबको, जाने क्यों किया जा रहा पसंद और कीमत
देखें फुल कैलकुलेशन
जैसे की आप का टारगेट 1 करोड़ रुपये है, तो मंथली के रुप में 4,000 रुपये की एसआईपी शुरु कर दें, जिससे यह स्टेप-अप SIP में हर साल 10% बढ़ोतरी करते चले।
तो वही इस अवधि में 12% सालाना अनुमानित रिटर्न मिलता है, तो 22 साल कुल निवेश 34,27,332 रुपये होगा और यहां पर अनुमानित रिटर्न 1,01,11,156 रुपये तक बन जाएगा। यानी लगभग 22 साल में आप 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड बना सकते हैं।