अक्सर कर्मचारियों की मेहनत की कमाई कर्मचारी भविष्य निधि (PF) में जाती है, लेकिन छोटी सी गलती बड़े संकट का कारण बन सकती है। कई बार PF खाते से जुड़ी गलत मेंबर ID, बैलेंस की गड़बड़ी और भविष्य में पैसे निकालने या ट्रांसफर करने की दिक्कतें पैदा कर देती है। पहले इन समस्याओं को सुलझाने के लिए EPFO दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें- स्कॉर्पियो पसंद करने वालों की मौज हुई! इतनी सस्ती हुई ये धांसू SUV, ग्राहकों को होगा 1.2 लाख रुपये तक का फायदा
UAN और मेंबर ID का कनेक्शन
UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर, EPFO द्वारा प्रत्येक कर्मचारी को दिया जाने वाला 12 अंकों का यूनिक नंबर है। यह नंबर कर्मचारी के सभी PF खातों को एक साथ जोड़ता है। जब भी आप नौकरी बदलते हैं तो आपको एक नई मेंबर ID मिलती है, जिसे आपके UAN से लिंक कर दिया जाता है। समस्या तब आती है जब किसी वजह से गलत मेंबर ID UAN से जुड़ जाती है या कंपनी गलती से नया UAN बना देती है। इसका सीधा असर PF बैलेंस, पेंशन कैलकुलेशन और पूरी सर्विस हिस्ट्री पर पड़ता है।
अब घर बैठे होगा सुधार
EPFO ने एक नई डिजिटल सुविधा शुरू की है, जिसके जरिए कोई भी कर्मचारी गलत मेंबर ID को खुद अपने UAN से डिलिंक कर सकता है। इसके लिए EPFO ऑफिस जाने या लंबा फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी। बस अपने मोबाइल या कंप्यूटर से UAN पोर्टल पर लॉगिन कर, ‘De-link Member ID’ का विकल्प चुनें और गलत ID को हटाने के लिए आवेदन कर दें। EPFO जांच के बाद उसे आपके UAN से हटा देगा।
इसे भी पढ़ें- नेपाल में नहीं थम रही हिंसा, सुप्रीम कोर्ट की जल गईं 25000 फाइलें, पूर्व पीएम की पत्नी को मार डाला
गलत मेंबर ID से होने वाले नुकसान
अगर UAN से गलत मेंबर ID जुड़ जाती है, तो PF बैलेंस सही नहीं दिखेगा। इससे पैसे निकालने या ट्रांसफर करने में दिक्कत आएगी। वहीं, पेंशन की गणना में भी गड़बड़ी हो सकती है, जो भविष्य की सुरक्षा के लिए खतरा है।