EPFO Pension Update: प्राइवेट कर्मचारियों की आ गई मौज! ₹2,500 होने जा रही EPFO पेंशन

EPFO Pension Update: देश में एक तरफ त्यौहार का सीजन चल रहा है, तो वही दूसरी तरफ सरकार लोगों के लिए एक से बढ़कर एक ऐलान कर रही है। जिससे आने वाले समय में एक बड़ा फैसला हो सकता है। जिससे कर्मचारियों की पेंशन 11 साल में पहली बार अपडेट होगी। जी हां कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की अगली बैठक रिटायर कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत ला सकती है। खबरों के मुताबिक, इस बैठक में न्यूनतम पेंशन राशि बढ़ाने पर चर्चा होगी।

दरअसल आप को बता दें मौजूदा समय में , निजी क्षेत्र के रिटायर्ड कर्मचारियों को हर महीने ₹1,000 की पेंशन मिलती है, जिसे बढ़ाकर ₹2,500 प्रति माह किए जाने का प्रस्ताव है। अगर यह मंजूर होता है, तो 11 साल बाद पहली बार पेंशन दर में बदलाव देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें-₹28,000 की बड़ी छूट पर मिल रहा Apple MacBook Air M2, सिर्फ ₹59,990 में

कब होगी अहम बैठक

EPFO की सर्वोच्च नीति-निर्माण इकाई केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की बैठक 10 और 11 अक्टूबर को बेंगलुरु में होने जा रही है। इसी बैठक में पेंशन बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही EPFO के नए डिजिटल प्रोजेक्ट EPFO 3.0 को भी एजेंडे में शामिल किया गया है, जो कर्मचारियों को ऑनलाइन सुविधाएं और तेज सर्विस प्रदान करेगा।

जानिए क्या है EPS-95 योजना?

कर्मचारी पेंशन योजना (EPS-95) साल 1995 में शुरू की गई थी, ताकि रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को तय पेंशन मिल सके। इस योजना के तहत नियोक्ता (Employer) कर्मचारी की सैलरी का 8.33% हिस्सा इस फंड में जमा करता है।

केंद्र सरकार भी 1.16% का योगदान देती है। यह योगदान ₹15,000 की अधिकतम सैलरी तक सीमित है। अगर किसी कर्मचारी के फंड में पर्याप्त बैलेंस नहीं है, तब भी EPS-95 के तहत कम से कम ₹1,000 प्रति माह पेंशन दी जाती है।

ट्रेड यूनियनों की बढ़ती मांग

ट्रेड यूनियनों और पेंशनर्स का कहना है कि ₹1,000 पेंशन आज की महंगाई में बहुत कम है। इतनी राशि से बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं हो पातीं। कई संगठनों ने न्यूनतम पेंशन को ₹7,500 तक बढ़ाने की मांग की है। हालांकि, व्यावहारिक रूप से इसे ₹2,500 प्रति माह तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है, जिस पर सरकार जल्द फैसला ले सकती है।

EPFO 3.0 पर होगा अहम फैसला

तो वही इस बैठक में EPFO 3.0 प्रोजेक्ट पर भी चर्चा होगी, जिसका मकसद EPFO सेवाओं को पूरी तरह डिजिटल और पेपरलेस बनाना है। इससे PF क्लेम और निकासी प्रक्रिया पहले से कहीं आसान और तेज होगी। जिससे संगठन ने इस सेवा के आने से क्या अपडेट होगा यह बता दिया है। इस प्रोजेक्ट के तहत कई नई सुविधाएं शुरू की जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें-Aadhaar Update: आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने का नया तरीका, बिना झंझट के ऐसे करें प्रोसेस

  • एटीएम और UPI से PF निकासी की सुविधा
  • ऑटो-क्लेम सेटलमेंट सिस्टम यानी तुरंत दावा निपटान
  • OTP-बेस्ड वेरिफिकेशन
  • ऑनलाइन डेटा करेक्शन और अपडेट सिस्टम
  • मृत्यु से जुड़े दावों की सरल प्रक्रिया

Leave a Comment