EPFO Pension Update:. देश में लगाथार बढ़ रही मंहगाई के बीच लोगों के कमाई जल्द ही खत्म हो जाती है। जिससे सरकार के ओर हर कोई आस कर रहा है। तो वही सरकार के ओर से के लाखों पेंशनर्स के लिए एक राहत भरी खबर आ सकती है। एम्प्लॉयी प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की आगामी बैठक में न्यूनतम पेंशन ₹1000 से बढ़ाकर ₹2500 करने का प्रस्ताव रखा जा सकता है। यह बैठक 10 और 11 अक्टूबर को बेंगलुरु में आयोजित की जा रही है, जहां इस पर अंतिम फैसला होने की संभावना है।
दरअसल यह प्रस्ताव पास हो जाता है, तो यह 11 साल बाद पेंशन में पहली बढ़ोतरी होगी। आप को याद दिला दें कि ₹1000 प्रति माह की न्यूनतम पेंशन साल 2014 में तय की गई थी, और तब से अब तक इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल देशभर में करीब 30 लाख से अधिक पेंशनर्स इस स्कीम के तहत न्यूनतम पेंशन प्राप्त कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-Audi A5 जल्द होगी नई अवतार में लॉन्च, लग्जरी फीचर्स के साथ शानदार लुक ओर पॉवर से भरपूर
कौन है इस पेंशन के लिए पात्र?
जो कर्मचारी कम से कम 10 साल तक लगातार नौकरी करता है और 58 साल की उम्र पूरी करता है, वह एम्प्लॉयी पेंशन स्कीम (EPS) के तहत नियमित पेंशन पाने का हकदार होता है।
अगर कोई कर्मचारी बीच में नौकरी छोड़ देता है, तो वह अपनी पेंशन राशि निकाल सकता है या कम राशि वाली पेंशन (Reduced Pension) चुन सकता है।
EPS-95 स्कीम के तहत मिलता है लाभ
एम्प्लॉयी पेंशन स्कीम (EPS-95) को 19 नवंबर 1995 को लॉन्च किया गया था। यह स्कीम संगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद एक तय पेंशन देती है।
EPFO इस स्कीम का संचालन करता है और यह सुनिश्चित करता है कि 58 साल की उम्र के बाद कर्मचारियों को पेंशन मिलती रहे। भले ही कर्मचारी कितना भी योगदान दे, सरकार ने इसके लिए एक न्यूनतम पेंशन सीमा तय की है, जिससे मौजूदा समय में यह ₹1000 तक है।
जानिए पेंशन की गणना
EPFO पेंशन एक निश्चित फॉर्मूले से तय की जाती है।
पेंशन = (पेंशनेबल सैलरी × पेंशनेबल सर्विस) ÷ 70
यहां पेंशनेबल सैलरी का मतलब है — अंतिम 60 महीनों की औसत बेसिक सैलरी + डीए।
वर्तमान में पेंशनेबल सैलरी की अधिकतम सीमा ₹15,000 प्रति माह है। उदाहरण के लिए, अगर किसी सदस्य ने 35 साल की सर्विस की है, तो उसे लगभग ₹7,500 प्रति माह पेंशन मिल सकती है।
ये भी पढ़ें-रोहित-विराट फिर एक साथ दिखेंगे मैदान पर, आखिरी बार इस टीम के खिलाफ बनाए थे इतने रन
EPFO 3.0 पर होगा फैसला
पेंशन बढ़ोतरी के अलावा, CBT बैठक में EPFO 3.0 डिजिटल रिफॉर्म पर भी चर्चा होगी। इस नए सिस्टम के तहत कई डिजिटल सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। संगठन का मानना है कि इससे कई तरह की सेवाओं को जल्दी से प्राप्त किया जा सकता है। आप को बता दें कि EPFO 3.0 डिजिटल रिफॉर्म के बारे में जानकारी आ चुकी है, जिससे, एटीएम से सीधे पीएफ निकासी की सुविधा, यूपीआई (UPI) से तुरंत पैसा निकालना, क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया को और तेज करने जैसी सेवाएं होगीं।