पेंशनर्स के लिए खुशखबरी: ₹1,000 से बढ़कर ₹2,500 होने जा रही EPFO Pension

EPFO Pension Hike 2025. केन्द्र सरकार लोगों के लिए एक से बढ़कर एक फैसला कर रही है, जिससे हर ओर खुशियां की बहार आ रही है। तो वही दिवाली से पहले करोड़ों पेंशनर्स के लिए राहत की खबर आ सकती है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपनी EPS-95 (Employees’ Pension Scheme 1995) के तहत न्यूनतम पेंशन राशि ₹1,000 से बढ़ाकर ₹2,500 तक करने पर विचार कर रहा है। अगर यह प्रस्ताव मंजूर होता है, तो लाखों पेंशनर्स की मासिक आय में 2.5 गुना तक का इजाफा होगा। यह फैसला त्योहार से पहले सरकार की ओर से एक बड़ी सौगात साबित हो सकता है।

आप को बता दें कि पेंशनर्स से जुड़े संगठनों की लंबे समय से मांग चल रही है कि पेंशन के राशि में बढ़ौत्तरी की जाए। जिससे इस महीने के बैठक में फैसला हो सकता है।

ये भी पढ़ें-2025 Toyota New Fortuner: कमाल के फीचर्स और सुविधाएं के साथ हाय परफॉर्मेंस इंजन

कब हो सकता है फैसला?

खबरों में आई जानकारी के मुताबिक,EPFO का Central Board of Trustees (CBT) 10 और 11 अक्टूबर को बेंगलुरु में बैठक करने जा रहा है। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्र सरकार के श्रम मंत्री करेंगे। इस दौरान पेंशन बढ़ोतरी, EPF और EPS खातों में सुधार, और कर्मचारियों से जुड़ी कई अन्य वित्तीय नीतियों पर चर्चा की जाएगी। जिससे माना जा रहा है कि न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का प्रस्ताव इसी बैठक में रखा जाएगा।

₹2,500 तक हो सकती है पेंशन

वर्तमान में EPS-95 योजना के तहत न्यूनतम पेंशन ₹1,000 प्रति माह तय है, जिसे बढ़ाकर ₹2,500 किया जा सकता है। हालांकि, विभिन्न कर्मचारी संगठनों की मांग है कि न्यूनतम पेंशन ₹7,000 की जाए, लेकिन फिलहाल सरकार व्यावहारिक तौर पर ₹2,500 तक की बढ़ोतरी पर विचार कर रही है।

अगर यह लागू होती है, तो न्यूनतम पेंशन पाने वाले पेंशनर्स की आय में सीधा 150% तक की वृद्धि होगी। यह उन लाखों बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत होगी, जो महंगाई और बढ़ते खर्चों से जूझ रहे हैं।

EPS-95 योजना क्या है?

दरअसल आप को बता दें कि Employees’ Pension Scheme 1995 एक सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिसमें नियोक्ता (Employer) कर्मचारी के वेतन का 8.33% योगदान करता है, जबकि सरकार 1.16% योगदान करती है (₹15,000 वेतन सीमा तक)। इस योजना के तहत यह सुनिश्चित किया जाता है कि हर पेंशनर को एक निश्चित न्यूनतम पेंशन मिलें।

ये भी पढ़ें-School Holiday List October 2025: छात्रों की बल्ले-बल्ले! इस महीने इतने दिनों तक स्कूल रहेंगे बंद

इस वजह से जरूरी है बढ़ोतरी?

बढ़ती महंगाई और जीवनयापन की बढ़ती लागत को देखते हुए ₹1,000 की पेंशन बेहद कम मानी जा रही है। क्योंकि बिजली, दवा, किराना और घर के खर्चों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में बुजुर्गों की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है। ऐसे में अगर पेंशन ₹2,500 की जाती है, तो यह उनके लिए बड़ी राहत ले कर आएगा।

Leave a Comment