8 करोड़ PF खाताधारकों के लिए खुशखबरी, बढ़ने जा रही EPFO Minimum Pension!

EPFO Minimum Pension. देश के करोड़ों निजी क्षेत्र (Private Sector) में काम करने वाले करोड़ों कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। मोदी सरकार ऐसे PF खाताधारकों के लिए एक बड़े फैसला पर विचार कर रही है। जिससे  इस दिवाली बड़ा तोहफ़ा मिल सकता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों को नई सुविधाएं देने और न्यूनतम पेंशन बढ़ाने पर विचार कर रहा है। इस फैसले का असर लगभग 8 करोड़ PF खाताधारकों पर पड़ेगा।

आप को बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत पीएफ खाता संचालित होता है, जिससे नियोक्ता कंपनी और कर्मचारी दोनों की इसमें अंशदान करते है। जिससे अब सरकार EPFO Minimum Pension पर मुहर लगा सकती है।

ये भी पढ़ें-PM Kisan: किसानों को दिवाली से पहले मिला बड़ा तोहफा, 21वीं किस्त जारी!

कैसे काम करता है PF और पेंशन फंड?

किसी भी कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 12% हिस्सा उसके पीएफ खाते में जमा होता है। उतना ही योगदान नियोक्ता (Employer) की तरफ से भी किया जाता है। इस योगदान का 8.33% हिस्सा सीधे पेंशन फंड में जाता है। अभी EPFO की न्यूनतम पेंशन सिर्फ 1,000 रुपये प्रति महीना है, जिसे बढ़ाने की मांग लंबे समय से उठ रही है।

10-11 अक्टूबर बैठक में होगा बड़ा फैसला

सूत्रों के मुताबिक, श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में 10-11 अक्टूबर को EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक होने वाली है। यह संस्था EPFO से जुड़े अहम फैसले लेती है, जिसमें नियोक्ता, कर्मचारी, राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के प्रतिनिधि शामिल होते हैं।

इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। इनमें PF से आंशिक निकासी की अनुमति, ATM और UPI के जरिए पैसे की उपलब्धता और न्यूनतम पेंशन बढ़ाने जैसे मुद्दे शामिल हैं।

लगातार हो रही बढ़ोतरी की मांग

फिलहाल EPFO की न्यूनतम पेंशन 1,000 रुपये है। ट्रेड यूनियनों का कहना है कि मौजूदा समय में यह रकम बेहद कम है और इसे बढ़ाकर कम से कम 1,500 से 2,500 रुपये प्रति महीना किया जाना चाहिए। यही वजह है कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है।

ये भी पढ़ें-Asia Cup 2025 Final: दुबई में भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, गर्मी या बारिश? जानें कैसा रहेगा मौसम

दिवाली से पहले मिलेगा गिफ्ट

हालांकि बैठक में क्या-क्या प्रस्ताव पारित होंगे, यह अभी तय नहीं है। लेकिन सरकार चाहती है कि दिवाली से पहले EPFO यूजर्स को कुछ फायदे दिए जाएं। अगर ऐसा हुआ तो न केवल न्यूनतम पेंशन बढ़ सकती है बल्कि कर्मचारियों को अपने पैसों तक जल्दी और आसान पहुंच भी मिल सकेगी। जिससे करोड़ों पीएफ खाताधारकों को इससे लाभ होगा।

Leave a Comment