E-Aadhaar app launch. देश में सरकार इस समय एक से बढ़कर एक सुविधा ला रही है, जिससे अब आप के आधार कार्ड से जुड़े काम करना आसान हो जाएगा। जिससे आधार के कामकाज के लिए एक नया मोबाइल एप्लिकेशन E-Aadhaar App लॉन्च करने जा रही है। इस ऐप के जरिए उपयोगकर्ता घर बैठे अपने आधार कार्ड की जानकारी अपडेट कर सकेंगे। चाहे नाम बदलना हो, पता अपडेट करना हो या जन्मतिथि संशोधित करनी हो, यह सब अब मोबाइल ऐप से संभव होगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) इस ऐप को विकसित कर रहा है।
खबरों में बताया जा रहा है कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) एक ऐसा खास ऐप लॉन्च करने जा रहा है। जिसके किए सरकारी संस्था UIDAI बड़ा कदम उठाने जा रही है। अपडेट यह है कि इस एप को 2025 के अंत तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें-IND vs PAK: सुपर-4 में फिर भिड़ेंगे भारत-पाक, सूर्या ने बिना नाम लिए पाकिस्तान को दे डाली करारी चेतावनी
E-Aadhaar App क्या है?
UIDAI इसके लिए E-Aadhaar App ला रहा है, जो एक यूजर-फ्रेंडली मोबाइल एप्लिकेशन है, जिसे विशेष रूप से आधार धारकों की सुविधा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस ऐप के जरिए यूजर्स अपने स्मार्टफोन से ही नाम, पता और जन्मतिथि जैसी व्यक्तिगत जानकारी अपडेट कर सकते हैं। UIDAI ने इस ऐप AI फेस आईडी तकनीक के साथ इंटीग्रेटेड करेगा, जिससे यूजर्स की पहचान सुरक्षित रहेगी।
दरअसल इस ऐप का उद्देश्य आधार केंद्रों पर व्यक्तिगत रूप से जाने की जरूरत को कम करना है। UIDAI का कहना है कि इस ऐप के आने के बाद केवल बायोमेट्रिक ऑथराइजेशन (फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैनिंग) के लिए ही नामांकन केंद्र पर जाना होगा।
ये भी पढ़ें-डुअल-चैनल ABS के साथ आई नई TVS Apache RTR 160 2V, अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश और दमदार होगी
कौन-कौन से डॉक्यूमेंट सपोर्ट होंगे?
E-Aadhaar App में कई सरकारी और वैरीफाइड दस्तावेज से डेटा आटोमैटिक रूप से प्राप्त करने की सुविधा होगी। जिससे यहां पर सरकारी संस्था ने इसके लिए सपोर्ट डॉक्यूमेंट बताए है।
- जन्म प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड और पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) से राशन कार्ड
- मनरेगा योजना के रिकॉर्ड
- पते के वेरिफिकेशन के लिए बिजली बिल
तो वही आधार से जुड़े जरुरी अपडेट के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने आधार सुशासन पोर्टल लॉन्च किया है। जिससे यहां पर आधार ऑथराइजेशन रिक्वेस्ट की अप्रूवल प्रक्रिया सरल बन जाएगी। इस पोर्टल और ऐप के आने से आधार अपडेट करने की प्रक्रिया बेहद आसान हो जाएगी और आधार कार्ड धारकों लंबी कतारों में नहीं लगना होगा।