मत हो परेशान! ऐसे घर बैठे चुटकियों में फ्री डाउनलोड करें e-PAN Card, देखें प्रोसेस

देश में नागरिकों के लिएं आधार कार्ड के बाद में पैन कार्ड एक ऐसा जरुरी दस्तावेज है, जो पैसों के लेनदेन से लेकर निवेश के लिए उपयोग होता है। अब आपको पैन कार्ड के लिए घंटों लाइन में लगने या फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। क्योंकि सरकार e-PAN Card सर्विस प्रोवाइड कर दी है,  जिससे आप अपना पैन कार्ड कुछ मिनटों में ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं जो बिल्कुल फ्री है। जैसे आप को जरुरी कामकाज में लगा सकते हैं।

बता दें कि ऑनलाइन काम में कभी भी ऐसे दस्तावेज की जरुरत होती है, जिससे घर बैठे मिनटों में ई-पैन डाउनडोल कर सकते हैं। जिसका तरीका यहां पर बताया गया है।

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy Tab A11 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

जानिए क्या है e-PAN Card

दरअसल आप को बता दें कि e-PAN Card, पैन कार्ड का डिजिटल वर्जन होता है। यह एक वैलिड डॉक्यूमेंट है जो PDF फॉर्म में मिलता है। यह कार्ड फिजिकल पैन कार्ड की तरह ही मान्य होता है, जिससे आप ऑनलाइन तरीके से इसका इस्तेमाल बैंक खाता खोलने, आयकर रिटर्न भरने जैसे काम में वैध तरीके से कर सकते हैं।

कैसे करें डाउनलोड

e-PAN Card डाउनलोड करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है, और वह आधार किसी एक्टिव मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। इसके अलावा, आपका पैन कार्ड या तो हाल ही में बना हो या पहले से अलॉट किया गया हो। आप को यहां पर कई तरीके से ई-पैन डाउनलोड करने क तरीका बताया जा रहा है। जिससे UTIITSL पोर्टल, इनकम टैक्स की वेबसाइट और Protean (NSDL) वेबसाइट पर जा सकते हैं।

UTIITSL पोर्टल से ऐसे करें e-PAN Card डाउनलोड

अगर आप ने UTI के जरिए पैन के लिए आवेदन किया है, तो यहां पर बताए गए तरीके से ई-पैन डाउनलोड कर सकते हैं।

  • www.pan.utiitsl.com पर जाएं।
  • अब Download e‑PAN विकल्प चुनें।
  • पैन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा डालें।
  • OTP से वेरिफिकेशन के बाद ई‑PAN डाउनलोड करें।

e-PAN Card कैसे डाउनलोड करें?

  • www.incometax.gov.in पर जाएं।
  • अब आप को Instant e‑PAN सेक्शन में जाना है।
  • आधार नंबर डालें और OTP से वेरिफाई करें।
  • कुछ ही सेकेंड में आपका e-PAN Card डाउनलोड हो जाएगा।

यह तरीका बिल्कुल फ्री है और अगर आपने अभी‑अभी पैन के लिए आवेदन किया है तो सबसे तेज तरीका है।

ये भी पढ़ें-SBI Credit Card Rule Change: अब बढ़ेगा MAD, खत्म होगा 1 करोड़ का एयर एक्सीडेंट कवर

Protean (NSDL) वेबसाइट से

  • www.tin.tin.nsdl.com पर जाएं।
  • पैन नंबर या एक्नॉलेजमेंट नंबर डालें।
  • जन्मतिथि और captcha भरें।
  • OTP से वेरिफाई करके ई‑PAN PDF डाउनलोड करें।

ध्यान रहें कि यहां पर पहले तीन डाउनलोड फ्री होते हैं। उसके बाद 8.26 रुपये का शुल्क लगता है।

Leave a Comment