FASTag Annual Pass. अगर आप के पास में कोई गाड़ी है, तो जरुरी आप ने FASTag Annual Pass खरीदा होगा। हालांकि कई लोग FASTag Annual Pass को लेकर ऐसी गलती रहते है, जिससे ये पास हर हाईवे पर मान्य नहीं होता है। जिसकी जानकारी नहीं होने पर परेशानी में पढ़ सकते हैं। बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस साल 2025 के 15 अगस्त को निजी वाहन मालिकों के लिए FASTag वार्षिक पास लॉन्च किया है। यह योजना उन लोगों के लिए बनाई गई है जो अक्सर नेशनल हाईवे पर यात्रा करते हैं और हर बार टोल चुकाने की झंझट से बचना चाहते हैं।
दरअसल NHAI के द्धारा बनाए गए इसमें नियम के मुताबित सिर्फ 3,000 रुपये में यह पास 200 टोल-फ्री यात्राओं की सुविधा देता है या फिर एक साल तक वैध रहता है जो भी पहले पूरा हो। हालांकि लोगों इसके यूज को लेकर कम जानकारी है।
ये भी पढ़ें-भूल गए है UPI PIN तो मत हो परेशान! Aadhaar Card से ऐसे रीसेट करें तुरंत
कौन ले सकता है यह पास?
FASTag वार्षिक पास केवल निजी, गैर-व्यावसायिक वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए है। इसे टैक्सी, बस, ट्रक या अन्य कमर्शियल वाहनों पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। साथ ही दोपहिया वाहनों और केवल चेसिस नंबर से पंजीकृत गाड़ियों को भी इसमें शामिल नहीं किया गया है।
पास को एक्टिवेट करने के लिए वाहन का FASTag VAHAN डेटाबेस से लिंक होना जरूरी है। यह नॉन-ट्रांसफरेबल है, यानी इसे दूसरे वाहन में इस्तेमाल करने पर यह तुरंत बंद हो जाएगा।
कैसे होता है ट्रिप काउंटिंग ?
वार्षिक पास का इस्तेमाल करते समय हर यात्रा को अलग-अलग ट्रिप माना जाएगा। पॉइंट-बेस्ड टोल प्लाज़ा पर एकतरफा सफर को एक ट्रिप गिना जाएगा और वापसी को दो। वहीं क्लोज़्ड या टिकट सिस्टम वाले टोल में पूरी यात्रा (एंट्री से एग्जिट तक) को एक ट्रिप माना जाएगा।
कैसे करें एक्टिवेशन?
- राजमार्ग यात्रा (Rajmarg Yatra) ऐप या NHAI/MoRTH की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वाहन नंबर और FASTag ID डालकर वेरिफाई करें।
- 3,000 रुपये का भुगतान करें (UPI, नेट बैंकिंग, कार्ड आदि से)।
- एक्टिवेशन आमतौर पर 2 घंटे में पूरा हो जाता है और SMS/नोटिफिकेशन के जरिए जानकारी मिलती है।
- पास एक्टिव होने के बाद FASTag खाते में दो वॉलेट बन जाते हैं—एक वार्षिक पास के लिए और दूसरा सामान्य पेमेंट के लिए।
कहां लागू होगा और कहां नहीं
यह वार्षिक पास सिर्फ उन्हीं टोल प्लाजा पर मान्य है, जिन्हें NHAI या केंद्र सरकार संचालित करती है। यानी राष्ट्रीय राजमार्ग और केंद्रीय एक्सप्रेसवे पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन राज्य सरकारों के अधीन आने वाले एक्सप्रेसवे और टोल रोड पर यह पास मान्य नहीं होगा।
मुख्य एक्सप्रेसवे जहां FASTag वार्षिक पास मान्य नहीं है, जिसकी जानकारी आप को होनी चाहिए जिससे कोई परेशानी ना हो।
- यमुना एक्सप्रेसवे (उत्तर प्रदेश)
- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (उत्तर प्रदेश)
- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (उत्तर प्रदेश)
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (उत्तर प्रदेश)
- मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (MSRDC)
- समृद्धि महामार्ग (महाराष्ट्र)
- अटल सेतु (गोवा)
ये भी पढ़ें-Tecno Pova 7 Pro अब ₹17,499 में, मिल रहा है 64MP कैमरा और 6000mAh बैटरी
इसके अलावा अन्य सभी राज्य प्रबंधित हाईवे और टोल रोड पर भी यह योजना लागू नहीं है। इन जगहों पर यात्रा करने पर सामान्य FASTag खाते से ही राशि कटेगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि एक साल पूरा होने या 200 ट्रिप पूरे होने के बाद यह पास अपने आप खत्म हो जाएगा और FASTag सामान्य मोड में काम करेगा। दोबारा सुविधा जारी रखने के लिए फिर से 3,000 रुपये का भुगतान करना होगा।