अगर आप भी हाल फिलहाल क्रेडिट कार्ड या फिर पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने जा रहे हैं। तो आपका सबसे पहले सिविल स्कोर यानी कि क्रेडिट स्कोर देखा जाएगा। यह तीन अंकों का क्रेडिट हिस्ट्री पर आधारित होता है। यह दर्शाता है कि आपकी पिछली फाइनेंशियल स्थिति कैसी रही है। आप कर्ज को कितने समय तक चुका पाए हैं। क्या आपको पता है कि सिविल स्कोर को कैसे पता किया जा सकता है। हालांकि इसके लिए पेंट नहीं बल्कि फ्री चेक करने का सिविल स्कोर तरीका बता रहे हैं।
दरअसल आप को बता दें कि ऐसे कई मौके पर लोगों को लोन और क्रेडिट कार्ड की जरुरत तो पड़ ही जाती है, हालांकि परेशानी जब होती है, कि लोगों का क्रेडिट स्कोर कम या बनता ही नहीं है, जिससे आप के यह पता करना जरुरी हो जाता है कि कैसे स्कोर क्रेडिट स्कोर का पता चले।
ये भी पढ़ें-पितृ पक्ष 2025: पितरों की मुक्ति का पवित्र स्थल गया: सीता और दशरथ के पिंडदान की कहानी
सीबिलस्कोर एक तीन अंकों की संख्या (300 से 900 के बीच) होती है, जो यह बताती है कि आपने अपने पिछले लोन और क्रेडिट कार्ड का भुगतान कितनी ईमानदारी से किया है। इसे देखकर ही बैंक और वित्तीय संस्थाएं तय करती हैं कि आपको लोन या क्रेडिट कार्ड देना सुरक्षित है या नहीं। तो वही गर किसी का CIBIL स्कोर 750 या उससे अधिक है, तो यह एक अच्छा स्कोर माना जाता है। जिससे बैंक आप को लोन देने में मने नहीं करती है, यह एक अच्छा क्रेडिट स्कोर न सिर्फ आपको आसानी से लोन दिलाने में मदद करता है, और ब्याज भी कम हो सकता है।
कहां चेक करें फ्री में सिबिल स्कोर
अगर आप अपना अपना सिबिल स्कोर फ्री में चेक करना चाहते हैं, तो ऐसे कई कई प्लेटफॉर्म हैं। जो यह सेवा फ्री में प्रदान करते हैं, हालांकि आप को यहां पर पैन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। तो चलिए आप को बताते हैं ऐसे फ्री में सिबिल स्कोर चेक करने के प्लेटफॉर्म
आधिकारिक CIBIL वेबसाइट पर
फ्री में सिबिल स्कोर जानने के लिए https://www.cibil.com पर जा सकते हैं। यहां पर Get Your Free CIBIL Score पर जाएं, आगे क् प्रोसेस में अपना पैन कार्ड नंबर, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP वेरिफाई करें और अपना स्कोर दिख जाएगा, हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि यहां पर आपको प्रति वर्ष एक फ्री CIBIL रिपोर्ट मिलेगी।
ये भी पढ़ें-PNB का बड़ा दांव, राजस्थान में ₹21,000 करोड़ का निवेश, खुलेगा विकास का दरवाजा
पैसाबाज़ार- वेबसाइट: https://www.paisabazaar.com यहां पर मासिक सिबिल स्कोर की फ्री में जांच कर सकते हैं।
बैंकबाजार- वेबसाइट: https://www.bankbazaar.com आप यहां पर मुफ्त सिबिल स्कोर जान सकते हैं। इसके अलावा आप को पेमेंट एप जैसे पेटीएम, फोनपे पर भी फ्री में क्रेडिट स्कोर चेक करने का मौका मिलता है।