2022 और 2023 में सोशल मीडिया पर तेजी से यह संदेश फैला कि एटीएम से पैसे निकालते समय पिन डालने से पहले या बाद में दो बार कैंसिल बटन दबाने से आपका पिन चोरी नहीं होगा। इस संदेश को हजारों लोगों ने फॉलो किया और इसे सुरक्षा का आसान तरीका मान लिया।
इसे भी पढ़ें- GST 2.0 के बाद लाखों रुपये सस्ती होंगी मारुती सुजुकी की पॉपुलर कारें, देखें
PIB फैक्ट चेक का खुलासा
PIB फैक्ट चेक टीम ने इस वायरल दावे को पूरी तरह फर्जी बताया। उनके अनुसार कैंसिल बटन का पिन चोरी या डेटा सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है। यह सिर्फ ट्रांजैक्शन को कैंसिल करने के लिए होता है। आरबीआई ने भी कभी ऐसा कोई सुझाव जारी नहीं किया है।
असली काम क्या है कैंसिल बटन का?
कैंसिल बटन का इस्तेमाल केवल उस स्थिति में होता है जब आप गलती से कोई गलत ऑप्शन चुन लें या कैश निकालने का विचार बदल लें। ऐसे में इस बटन को दबाकर ट्रांजैक्शन को बीच में रोका जा सकता है। यह किसी भी तरह से पिन चोरी रोकने का उपाय नहीं है।
कैसे होती है पिन चोरी
पिन चोरी ज्यादातर स्किमिंग डिवाइस, छिपे कैमरे या एटीएम के पास खड़े धोखेबाज लोगों की वजह से होती है। स्किमिंग मशीन कार्ड की जानकारी कॉपी कर लेती है और कैमरे या दूसरों की नजर से आपका पिन लीक हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- धूम मचाने आ रही Maruti की 4 हाइब्रिड कारें, माइलेज और फीचर्स होंगे शानदार
सुरक्षा के उपाय
अगर आपको एटीएम का इस्तेमाल करना है तो कुछ अहम सावधानियां बरतनी जरूरी हैं।
- पिन डालते समय कीपैड को हाथ से ढकें ताकि कोई कैमरा या व्यक्ति पिन न देख सके। संदिग्ध या अंधेरे वाले एटीएम का इस्तेमाल न करें।
- बैंक से एसएमएस अलर्ट हमेशा चालू रखें ताकि तुरंत जानकारी मिल सके।
- हर 3 से 6 महीने में पिन बदलते रहें और जन्मतिथि या 1234 जैसे आसान नंबरों का इस्तेमाल न करें।
- अगर कार्ड गुम हो जाए या मशीन निगल ले तो तुरंत बैंक से संपर्क करें।