DL Aadhaar Linking Process: अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है तो हाल ही में परिवहन मंत्रालय की ओर से भेजा गया एक संदेश आपके मोबाइल पर जरूर आया होगा। इस संदेश में सभी लाइसेंस धारकों से कहा गया है कि वे अपने मोबाइल नंबर को आधार से प्रमाणित (वेरिफाई) करें और परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाकर इसे अपडेट करें। यह कदम देशभर के ड्राइविंग लाइसेंस धारकों और वाहन मालिकों के लिए अनिवार्य बनाया गया है ताकि डिजिटल सेवाओं में पारदर्शिता और सुरक्षा बढ़ाई जा सके।
इसे भी पढ़ें- Post Office ऐसे दे रहा डबल फायदा सिर्फ ₹416 निवेश कर पाएं ₹61,500 पेंशन और बनें करोड़पति!
क्या कहता है मंत्रालय का संदेश?
परिवहन मंत्रालय (MoRTH) की ओर से भेजे गए मैसेज में लिखा है – “All License Holders are requested to add/update and confirm the mobile numbers for their Driving License through Aadhaar authentication process. Please visit the portal parivahan.gov.in and complete the process online. Please ignore, if already done.”
इसका मतलब यह है कि अगर आपने पहले ही अपना मोबाइल नंबर आधार के जरिए अपडेट कर लिया है तो दोबारा करने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर नहीं किया है तो इसे जल्द पूरा करें।
क्यों जरूरी है मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन
मोबाइल नंबर को ड्राइविंग लाइसेंस से जोड़ने का उद्देश्य परिवहन सेवाओं को और अधिक पारदर्शी बनाना है। इससे ई-चालान, वाहन ट्रांसफर, बीमा रिन्यूअल और अन्य सेवाओं से जुड़ी जानकारी सीधे आपके फोन पर पहुंच सकेगी। इससे फर्जीवाड़े के मामलों में कमी आएगी और सरकार के डिजिटल ट्रांसपोर्ट मिशन को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप जरूरी नोटिस, दस्तावेज़ अपडेट या अन्य सरकारी मैसेज प्राप्त नहीं कर पाएंगे, जिससे सेवाओं में देरी या असुविधा हो सकती है।
इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। वहां “Update Mobile Number via Aadhaar” का ऑप्शन मिलेगा। आपको अपने वाहन या ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, चेसिस नंबर आदि भरनी होंगी। इसके बाद आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे वेरिफाई करने के बाद आपका नया मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।
ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक करने का प्रोसेस
अगर आप सीधे अपने ड्राइविंग लाइसेंस से मोबाइल नंबर लिंक करना चाहते हैं तो Sarathi पोर्टल पर दिए गए QR कोड को स्कैन करें या संबंधित लिंक पर जाएं। यहां अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, जन्मतिथि, राज्य का नाम और कैप्चा कोड दर्ज करें। इसके बाद आधार OTP से वेरिफिकेशन करें और “Submit” पर क्लिक कर प्रोसेस पूरा करें। कुछ ही मिनटों में आपका मोबाइल नंबर आपके ड्राइविंग लाइसेंस रिकॉर्ड से लिंक हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें- 50 रुपये का नोट बना सकता है लखपति, जानें कैसे पहचानें ये खास नोट
प्रोसेस पूरा न करने पर क्या होगा?
अगर आप यह प्रोसेस पूरा नहीं करते हैं तो भविष्य में आपको चालान, लाइसेंस रिन्यूअल या वाहन से जुड़ी अन्य सेवाओं में दिक्कत हो सकती है। सरकार ने साफ कहा है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपडेट न होने से कई सेवाएं प्रभावित होंगी। इसलिए सभी वाहन मालिकों और ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द यह प्रोसेस पूरा कर लें ताकि किसी भी प्रकार की रुकावट न हो।