Diwali-Chhath Confirmed Tickets की टेंशन खत्म! ये रहा तत्काल टिकट बुकिंग का आसान तरीका

Diwali-Chhath Confirmed Tickets. देश में हर साल ऐसे कई त्यौहार आते हैं, जिससे कामगार लोग हर हालत में अपने घर जाना चाहते है, जिससे दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों में घर जाने वालों की संख्या लाखों में पहुंच जाती है। ऐसे में ट्रेन से सफर करने वालों के लिए सबसे बड़ी चिंता होती है। कन्फर्म टिकट मिलना। त्योहारों के सीजन में रेलवे टिकटों की डिमांड इतनी बढ़ जाती है कि कई बार हफ्तों पहले बुकिंग करने पर भी वेटिंग लिस्ट मिलती है।

लेकिन अगर आपकी यात्रा तय है और टिकट नहीं मिल पा रही, तो भारतीय रेलवे की ‘तत्काल टिकट स्कीम’ आपके लिए वरदान साबित हो सकती है। इस सुविधा से आप आखिरी वक्त पर भी कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं  बस इसके कुछ नियम और ट्रिक जान लेना जरूरी है।

ये भी पढ़ें-Weather Update: देश में लौट आई गुलाबी ठंड, दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक गिरा तापमान, जानें अपडेट

क्या है तत्काल टिकट स्कीम?

भारतीय रेलवे ने तत्काल स्कीम की शुरुआत उन यात्रियों के लिए की थी, जिन्हें अचानक यात्रा करनी पड़ती है। इस योजना के तहत सीमित सीटें कुछ अतिरिक्त शुल्क लेकर तत्काल बुकिंग के लिए रखी जाती हैं।

एसी क्लास के लिए तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे से और स्लीपर क्लास के लिए 11 बजे से शुरू होती है। ये टिकट ऑनलाइन IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए बुक की जा सकती हैं।

बुकिंग के समय ध्यान रखें ये बातें

तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान सेकंड का भी फर्क बड़ा हो सकता है। जैसे ही 10 या 11 बजे विंडो खुलती है, कुछ ही मिनटों में सारे टिकट बुक हो जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप बुकिंग शुरू होने से कम से कम 5 मिनट पहले IRCTC पर लॉगिन करें।

  • अपने पैसेंजर डिटेल्स पहले से सेव कर लें।
  • पेमेंट मेथड (UPI, कार्ड, वॉलेट) पहले से लिंक रखिए ताकि ट्रांजैक्शन में देरी न हो।
  • इस तरह आप बुकिंग के समय सिर्फ “बुक नाउ” क्लिक करेंगे और आपकी प्रक्रिया तेजी से पूरी हो जाएगी।

यह ट्रिक आपके बहुत काम आएगी, क्योंकि कई बार लोग बुकिंग के दौरान नेटवर्क स्लो या सेशन टाइमआउट की वजह से टिकट करने से रह जाते हैं। हालांकि इससे बचने के लिए IRCTC की वेबसाइट में “माय प्रोफाइल  माई पैसेंजर लिस्ट” में जाकर जिन यात्रियों की टिकट बुक करनी है, उनकी पूरी जानकारी पहले से सेव कर लें।

इसी तरह पेमेंट डिटेल्स भी सेव रहने पर OTP डालते ही ट्रांजैक्शन तुरंत पूरा हो जाता है। इस तरीके से आपका बुकिंग टाइम 20–30 सेकंड तक कम हो जाता है, और यही फर्क कन्फर्म टिकट दिला सकता है।

ये भी पढ़ें-Monsoon Update: मॉनसून की विदाई शुरू, उत्तर भारत में बढ़ी ठंडक और साफ आसमान, जानें कल का हाल

ऐसे मिलेगी बुक होगी तत्काल में टिकट

तत्काल टिकट यात्रा की तारीख से एक दिन पहले ही बुक की जा सकती है। रिफंड नहीं मिलता, इसलिए बुकिंग से पहले यात्रा की तारीख पक्की कर लें। पहचान पत्र (ID Proof) देना जरूरी होता है। प्रति PNR सिर्फ 4 यात्री की ही तत्काल टिकट बुक की जा सकती है।

Leave a Comment