Diwali Chhath 2025 train ticket booking. त्योहारों का मौसम कई शहरों में काम कर लोगों को को घर जाना होता है, जिससे दिवाली व छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों पर घर जाने वालों की भीड़ बढ़ गई है। ऐसे समय में ट्रेन का कन्फर्म टिकट मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं लगता। तत्काल टिकट का सहारा लेने पर भी ज्यादातर लोगों को वेटिंग लिस्ट ही हाथ लगती है। आप को यहां पर ऐसी जानकारी दे रहे है, जिससे कन्फर्म टिकट पाने की संभावना बढ़ा सकते हैं।
आप को बता दें कि IRCTC के अलावा ऐसे कई ऐप्स हैं, जो टिकट पाने में मददगार साबित हो सकता है। ऐसे कई अब कुछ स्मार्ट ऐप्स की मदद से आप भी टिकट मिल सकती है। आइए जानते हैं कौन से ऐप्स आपकी मुश्किल आसान कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-IND vs AUS 1st ODI: मिचेल मार्श ने विराट कोहली को बताया ‘सर्वश्रेष्ठ रन चेजर’, रोहित शर्मा की भी तारीफ की
1. RailOne – IRCTC का सुपर ऐप
अगर आप IRCTC की वेबसाइट की धीमी प्रक्रिया से परेशान हैं, तो RailOne आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। यह सरकार का ऑफिशियल सुपर ऐप है जो IRCTC के साथ डायरेक्ट इंटीग्रेटेड है।
इस ऐप की सबसे खास बात है इसकी तेजी और आसान इंटरफेस। जहां IRCTC वेबसाइट पर एक-एक स्टेप में समय लगता है, वहीं RailOne पर बुकिंग कुछ सेकंड में पूरी की जा सकती है। इस ऐप से आप सिर्फ तत्काल टिकट ही नहीं बल्कि जनरल, रिजर्वेशन और प्लेटफॉर्म टिकट भी बुक कर सकते हैं। बता दें कि यहां पर आप ट्रैकिंग, PNR स्टेटस चेक और सीट उपलब्धता जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं।
2. Confirmtkt – कन्फर्म टिकट पाने का स्मार्ट तरीका
अगर आप हर बार वेटिंग लिस्ट से परेशान हैं, तो Confirmtkt ऐप आपकी मदद कर सकता है। यह ऐप PhonePe में भी इंटीग्रेटेड है, यानी आपको अलग से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं।
आपको बस बोर्डिंग स्टेशन, डेस्टिनेशन और यात्रा की तारीख डालनी होती है। इसके बाद ऐप आपके लिए सभी उपलब्ध ट्रेनों और सीटों का विश्लेषण कर सबसे संभावित कन्फर्म टिकट का विकल्प दिखाता है।
इस प्लेटफॉर्म पर आप चाहें तो थोड़ा अतिरिक्त शुल्क देकर “कन्फर्म टिकट प्रॉबेबिलिटी फीचर” का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपको कन्फर्म सीट मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
3. MakeMyTrip और ixigo – आसान इंटरफेस और स्मार्ट अलर्ट्स
ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए MakeMyTrip और ixigo दोनों ही लोकप्रिय ऐप्स हैं। इन पर आप न केवल बुकिंग कर सकते हैं बल्कि वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने की संभावना, ट्रेन ट्रैकिंग और PNR स्टेटस भी आसानी से देख सकते हैं।
आप को बता दें कि ixigo में “Train Probability” फीचर मिलता है, जो बताता है कि आपकी टिकट कन्फर्म होने की कितनी संभावना है। वहीं MakeMyTrip पर आप कन्फर्म टिकट के लिए अलर्ट सेट कर सकते हैं, जिससे सीट उपलब्ध होते ही आपको नोटिफिकेशन मिल जाए।