GST कटौती का सीधा फायदा, Yamaha के स्कूटर और बाइक अब पहले से सस्ते

GST Benefits On Yamaha Scooter And Bikes: जीएसटी रिफॉर्म ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में हचल मचा दी है। 22 सिंतबर से नई जीएसटी की दरें लागू होने वाली हैं। ऐसे में इंडिया यामाहा मोटर ने बड़ा ऐलान कर दिया है। 22 सितंबर से यामाहा के टू-व्हीलर्स सस्ते हो जाएंगे। जिसको लेकर कंपनी ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वह यामाहा की बाइक जल्दी से बुक करें। क्योंकि त्योहार के मौसम में कम कीमत में फसीनों और एमटी 15 सहित दूसरे स्कूटर और मोटरसाइकिल मिल जाएंगे। कंपनी के मुताबिक, जीएसटी कम होने से लोग ज्यादा गाड़ियां खरीदेंगे और इससे कंपनी और ग्राहकों दोनों को लाभ मिलेगा।

यामाहा मोटर के चटेयरमैन इतारू ओटीनी के मुताबिक, हम भारत सरकार को दोपहिया व्हीकलों पर जीएसटी कम करने के लिए धन्यवाद देते हैं। इससे त्योहार के मौसम में दो-पहिया व्हीकल की मांग बढ़ जाएगी। हम जीएसटी में हुई कमी का पूरा लाभ ग्राहकों को पहुंचाएंगे। इससे मार्केट में खरीदारी बढ़ जाएगी और इंडस्ट्री के लिए अच्छा महौल बनेगा। उनके मुताबिक, जब गाड़ियां सस्ती होंगी, तो लोग ज्यादा खरीदारी बढ़ेगी। अब आपको एक-एक करके यामाहा की सभी गाड़ियों पर जीएसटी कम होने वाले लाभ के बारे में बताते हैं।

इसे भी पढ़ें: Toyota Innova Crysta हुई सस्ती, जानें अब कितने का होगा फायदा

Yamaha R15 पर मिलेगा फायदा

Yamaha R15 के टॉप वेरिएंट की कीमत मौजूदा एक्स शोरूम की कीमत 2 लाख 12 हजार 20 रुपए है और जीएसटी कम होने के बाद इसकी कीमत में 17 हजार 581 रुपए तक होगी और फिर R15 की कीमत 1 लाख 94 हजार 439 रुपए होगी।

Yamaha MT15 में कितना होगा लाभ

Yamaha MT15 की कीमत की बात करें तो इसके एक्स शोरूम की कीमत 1 लाख 80 हजार 500 रुपए तक है और जीएसटी के कम होने के बाद ये 14 हजार 964 रुपए कम हो जाएगी। इसके टॉप वेरिएट की कीमत 1 लाख 65 हजार 536 रुपए है।

Yamaha Fascino में कितना होगा लाभ

Yamaha Fascino सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक में से एक है। वहीं बिकने वाले फसीनो की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम की कीमत 1 लाख 2 हजार 790 रुपए तक है और ये जीएसटी कम होने के बाद 8509 रुपए कम हो जाएगी।

Yamaha Aerox 155 Version S पर लाभ

Yamaha Aerox 155 Version S की इस समय 1 लाख 53 हजार 890 रुपए होगी और जीएसटी कम होने के बाद ये 12 हजार 753 रुपए कम हो जाएगी। इसके बाद एरॉक्स स्कूटर को सिर्फ 1 लाख 41 हजार 137 रुपए हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: SBI Clerk Prelims Admit Card 2025: एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

Yamaha RayZR पर होगा लाभ

Yamaha RayZR सबसे ज्यादा पॉपुलर स्कूटर में से एक है। इसकी एक्स शोरूम की कीमत 93 हजार 760 रुपए तक है और जीएसटी की दरों में बदलाव के बाद ये 779 रुपए तक कम हो जाएगी, इसकी कीमत 86001 रुपए तक हो जाएगी।

Yamaha FZ-S Fi Hybrid में कितना होगा लाभ

Yamaha FZ-S Fi Hybrid की एक्स शोरूम की कीमत 1 लाख 45 हजार 190 रुपए तक है, जीएसटी की दरों में कटौती के बाद 12 हजार 31 रुपए तक कम हो जाएगी और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1 लाख 33 हजार 159 रुपए तक हो गई है।

 

 

Leave a Comment