Delhi Senior Citizen Pension Scheme: देश में हर वर्ग के लिए जरुरी स्कीम संचालित की जा रही है, तो वही अगर सीनियर सिटीजन हैं, जिससे पेंशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप के लिए बड़ी खबर है। राजधानी दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने नई वृद्धावस्था पेंशन योजना का ऐलान किया है, जिसके तहत बुजुर्गों को पहले से ज्यादा रकम मिलेगी।
जिससे अगर आप दिल्ली राज्य में रहते है, तो आप इस सरकारी स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। इस नई वृद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदन के लिए आधिकारिक बेवसाइट पर जाना होगा। पोर्टल में तकनीकी सुधार का काम चल रहा है और जिससे जल्द ही लोग ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें-अरे वाह! महज 6550 रुपये में खरीदें Motorola का 12GB रैम वाला धांसू स्मार्टफोन, जल्दी देखें यह बेस्ट डील
कब हुआ था ऐलान?
पिछले महीने 17 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में कई नई परियोजनाओं और योजनाओं का ऐलान किया था। इन्हीं में से एक योजना राजधानी के बुजुर्गों के लिए भी लाई गई। सरकार का लक्ष्य है कि शुरुआती चरण में 50 हजार बुजुर्गों को इस पेंशन योजना का लाभ दिया जाए।
कितनी पेंशन मिलेगी?
नई स्कीम में पेंशन राशि बढ़ा दी गई है। पहले 60 से 69 साल तक के लोगों को 2000 रुपये प्रति माह मिलते थे, लेकिन अब उन्हें 2500 रुपये मिलेंगे। वहीं, 70 साल या उससे ज्यादा उम्र वालों को 2500 रुपये की जगह 3000 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, SC/ST और अल्पसंख्यक वर्ग से आने वाले वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 500 रुपये का लाभ भी मिलेगा।
उम्र | पहले मिलती थी पेंशन | अब मिलेगी पेंशन | अतिरिक्त लाभ (SC/ST/अल्पसंख्यक) |
---|---|---|---|
60-69 साल | ₹2000 | ₹2500 | ₹500 |
70 साल या उससे ज्यादा | ₹2500 | ₹3000 | ₹500 |
इस वजह से नहीं हो पा रहा आवेदन?
योजना का ऐलान होने के बाद कई आवेदकों ने ने आवेदन करने की कोशिश की, लेकिन फिलहाल पोर्टल पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। मौजूदा समय में सरकार वेबसाइट को अपग्रेड कर रही है। जैसे ही यह काम पूरा होगा, लोग ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
50 हजार लोगों को मिलेगा लाभ?
पीएम मोदी ने साफ किया था कि इस योजना के अंतर्गत केवल 50 हजार आवेदन ही स्वीकार होंगे। इसे दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में बांटा जाएगा। यानी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से करीब 650 से 700 बुजुर्गों को योजना का लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें-अरे वाह! महज 6550 रुपये में खरीदें Motorola का 12GB रैम वाला धांसू स्मार्टफोन, जल्दी देखें यह बेस्ट डील
यहां करें शिकायत
अगर आवेदन या पेंशन से जुड़ी किसी तरह की समस्या आती है, तो लोग हेल्पलाइन नंबर 1800-11-8595 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट edistrict.delhigovt.nic.in पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।