DA and DR Hike 2025. केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। खबरों में बताया जा रहा है कि सरकार महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) पर जल्द ही बड़ा ऐलान कर सकती है। जिससे सरकार का फैसला अक्टूबर 2025 में आ सकता है। अगर ऐसा हुआ तो दिवाली से पहले कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन दोनों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। फिलहाल 55% डीए दिया जा रहा है, जो बढ़कर 58% तक पहुंच सकता है।
दरअसल इन कर्मचारियों और पेंशनभोगियों से जुड़े संगठन सरकार से मांग कर रहे है, कि सालभर में होने वाली महंगाई भत्ते में बढ़ौत्तरी की जाए। खबर है कि सरकार दिवाली पर यह लाभ दे सकती है।
ये भी पढ़ें-EPFO: लाखों पेंशनभोगियों को दिवाली गिफ्ट! 2,500 रुपये हो सकती है न्यूनतम पेंशन
अभी कितना मिल रहा है DA और DR?
आप को बता दें कि मार्च 2025 में केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते और राहत में 2% की बढ़ोतरी की थी। यह बदलाव 1 जनवरी से लागू हुआ और बकाया राशि भी कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिल चुकी है। मौजूदा समय में 55% DA/DR दिया जा रहा है। सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये और न्यूनतम पेंशन 9,000 रुपये तय है। इस दर पर कर्मचारियों को 27,900 रुपये और पेंशनभोगियों को 13,950 रुपये हर महीने मिलते हैं।
दिवाली से पहले हो सकती है घोषणा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार अक्टूबर 2025 के दूसरे हफ्ते तक महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। आमतौर पर साल में दो बार जनवरी और जुलाई में डीए/डीआर संशोधित होता है। लेकिन इस बार त्योहारों को ध्यान में रखते हुए अक्टूबर में ही फैसला होने की उम्मीद है।
कितनी होगी बढ़ोतरी
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस बार महंगाई भत्ते में 3% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो डीए/डीआर 58% तक पहुंच जाएगा। जिससे कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन पर 540 रुपये की अतिरिक्त राशि जुड़ जाएगी और कुल वेतन 28,440 रुपये हो जाएगा।
तो वही पेंशनभोगियों के लिए न्यूनतम पेंशन पर 270 रुपये का इज़ाफा होगा और कुल पेंशन 14,220 रुपये तक पहुंच जाएगी।
ये भी पढ़ें-Renault Kwid 10th Anniversary Edition हुई लॉन्च: 5.14 लाख की कीमत पर खरीदे, नई फीचर्स ओर डिजाइन के साथ
क्यों दिया जाता है महंगाई भत्ता?
महंगाई भत्ता कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई की मार से राहत देने के लिए दिया जाता है। चूंकि अलग-अलग क्षेत्रों में जीवनयापन की लागत अलग होती है ग्रामीण, शहरी और अर्ध-शहरी इसलिए DA की दरें उसी आधार पर तय की जाती हैं। तो वही कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग पर बड़ी आस है, सरकार इसे जल्द ही लागू कर सकती है।