इस कंपनी की कारों को पसंद कर रहे हैं ग्राहक, नंबर 1 बनी बिक्री में, महिंद्रा को कर दिया पीछे

भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में अगस्त 2025 का महीना बेहद खास रहा। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम रखते हुए बिक्री में शीर्ष स्थान हासिल किया। कंपनी ने अगस्त महीने में कुल 1,27,905 यूनिट कारों की बिक्री की। सालाना आधार पर देखा जाए तो मारुति की बिक्री में 0.62 प्रतिशत की मामूली बढ़त दर्ज की गई।

इसे भी पढ़ें- Nepal Gen Z Protest: यूपी तक पहुंची नेपाल हिंसा की लपटें, बॉर्डर पर भारी फोर्स तैनात

महिंद्रा ने कब्जा किया दूसरा स्थान

Maruti Suzuki Sales

बिक्री के आंकड़ों में दूसरा स्थान महिंद्रा ने हासिल किया। महिंद्रा ने इस दौरान कुल 43,632 यूनिट कारों की बिक्री की, जो सालाना आधार पर 7.55 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाती है।

हुंडई और टाटा मोटर्स की बिक्री में गिरावट

तीसरे नंबर पर रही हुंडई, जिसकी अगस्त 2025 में बिक्री 42,226 यूनिट रही। हालांकि, इसमें 2.79 प्रतिशत की सालाना गिरावट दर्ज हुई। चौथे नंबर पर रही टाटा मोटर्स, जिसने 38,286 यूनिट कारें बेचीं। टाटा की बिक्री में 3.96 प्रतिशत की गिरावट आई।

टोयोटा और किआ की स्थिति

पांचवें स्थान पर टोयोटा रही, जिसकी बिक्री 24,954 यूनिट रही। इसमें 5.82 प्रतिशत की सालाना बढ़त देखी गई। वहीं किआ छठे नंबर पर रही, लेकिन इसकी बिक्री 18,212 यूनिट पर सिमट गई, जो 5.66 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाती है।

स्कोडा-फॉक्सवैगन और एमजी की शानदार बढ़त

सातवें स्थान पर रही स्कोडा-फॉक्सवैगन, जिसकी बिक्री 8,111 यूनिट रही। इसमें 29.16 प्रतिशत की उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई। आठवें स्थान पर एमजी मोटर रही, जिसने 5,717 यूनिट बेचीं। एमजी की बिक्री में 38.86 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई।

होंडा, रेनॉल्ट और निसान का प्रदर्शन

नौवें स्थान पर रही होंडा, जिसकी बिक्री 4,041 यूनिट रही और इसमें 18.59 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। दसवें स्थान पर रेनॉल्ट रही, जिसकी बिक्री 2,593 यूनिट रही और इसमें 14.39 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। ग्यारहवें नंबर पर रही निसान, जिसकी बिक्री 1,440 यूनिट रही और इसमें 28.39 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

लग्जरी कार कंपनियों का हाल

बारहवें स्थान पर मर्सिडीज रही, जिसने 1,305 यूनिट बेचीं और इसमें 1.66 प्रतिशत की गिरावट आई। तेरहवें स्थान पर बीएमडब्ल्यू रही, जिसने 1,273 यूनिट बेचीं और 25.05 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। चौदहवें स्थान पर फोर्स रही, जिसकी बिक्री 680 यूनिट रही और इसमें 8.97 प्रतिशत की गिरावट आई।

BYD और जगुआर-लैंड रोवर का प्रदर्शन

Maruti Suzuki sales

पंद्रहवें स्थान पर रही BYD, जिसने 450 यूनिट बेचीं। इसमें 98.24 प्रतिशत की जबरदस्त सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई। सोलहवें स्थान पर रही जगुआर-लैंड रोवर, जिसकी बिक्री 442 यूनिट रही और इसमें 14.51 प्रतिशत की गिरावट आई।

इसे भी पढ़ें- Gold Price Today: सोने के रेट में आई गिरावट, जानें आज कितना सस्ता हुआ 24 और 22 कैरट गोल्ड?

सबसे नीचे रही सिट्रोएन

सत्रहवें और आखिरी स्थान पर रही सिट्रोएन, जिसकी बिक्री मात्र 409 यूनिट रही। इसमें 0.49 प्रतिशत की हल्की गिरावट दर्ज हुई।

Leave a Comment