ग्राहकों की बल्ले-बल्ले! Hyundai और Maruti की कारों पर 2 लाख तक की कटौती

Hyundai and Maruti cars Discount. अगर आप कर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। तो आपके लिए बहुत ही बड़ा मौका है। जी हां जीएसटी काउंसलिंग के द्वारा जीएसटी स्लैब में बदलाव यानी कि जीएसटी रिफॉर्म करने के बाद देश के कार मार्केट में बड़ी हलचल देखी जा रही है। ऐसी कई कंपनियां है जो नई जीएसटी दरों का लाभ ग्राहकों को देना चाहती है। तो वही देश की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी और इसके बाद हुंडई मोटर इंडिया ने भी ऐलान कर दिया है कि आने वाले समय में ग्राहकों को जीएसटी बदलाव का फायदा मिलेगा।

सरकार ने कारों पर लगने वाले टैक्स स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव कर दिया है, जिससे पहले सभी पेट्रोल-डीजल कारों पर 28% GST के साथ 1% से 22% तक का मुआवजा उपकर लगता था। तो वही छोटी कारों पर कुल टैक्स 29-31% और बड़ी व लग्जरी कारों पर 43-50% तक हो जाता था। हालांकि अब GST 2.0 में  उपकर हटाने से सिर्फ दो स्लैब रखे गए हैं, जिसमें 18% छोटी कारों पर और 40% बड़ी कारों पर लगाया गया है।

ये भी पढ़ें-कुत्ते के काटने वालों को राहत! सरकार देगी सीधे 5 लाख तक आर्थिक सहायता

Maruti कारों पर होगा ये असर

तो वही भारतीय बाजार में सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजूकी को भी इस GST कटौती से बड़ी उम्मीदें हैं।. कंपनी ने बताया है कि ऑटो इंडस्ट्री की ग्रोथ जो पिछले कुछ समय से धीमी थी, वह अब दोबारा 7% CAGR पर लौट सकती है, जिससे कंपनी ने अनुमान जताया है कि 2026-27 तक कारों की बिक्री फिर से पहले से समय में  7% सालाना ग्रोथ तक पहुंचेगी।

कंपनी के लिए खास बात तो यह है कि मारुती छोटे कार सेगमेंट, जहां मारुति की पकड़ सबसे मजबूत रखती है। भारत में सबसे ज्यादा कंपनी की कारों को पंसद किया जाता है। कई कंपनी हैं जो मारुती को पछाड़ना चाहती है, हालांकि यह बड़ी बात होगी।

Hyundai कारों पर बड़ी कटौती

भारतीय बाजार में दूसरे नंबर पर कार कंपनी Hyundai Motor India ने बड़ी जानकारी दी है, जिससे कंपनी की अब पहले से काफी सस्ती होंगी, जिससे ग्राहक यहां पर किस कार पर कीमत घट सकती है, यहां जान सकते हैं।

ये भी पढ़ें-NMRC का यात्रियों के लिए बड़ा तोहफ़ा! शुरू होगा नोएडा सेक्टर-51 स्काईवॉक, एक ऐप पर मिलेगी टिकट

  • Exter पर कीमत में अधिकतम 89,209 रुपये की कटौती
  • Venue पर 1,23,659 रुपये तक की कमी
  • Creta पर 72,145 रुपये तक की बचत

Leave a Comment