इस तरह का ATM पिन बनाना खतरनाक, आकउंट में नहीं बचेगी फूटी कौड़ी!

आज के डिजिटल युग में लगभग हर व्यक्ति अपने बैंक अकाउंट और रोजमर्रा के लेनदेन के लिए एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करता है। लेकिन समस्या तब शुरू होती है जब लोग लापरवाही के चलते ऐसा पिन चुन लेते हैं जिसे कोई भी आसानी से अनुमान लगा सकता है। एटीएम पिन चार अंकों का वह सीक्रेट कोड होता है जो बैंक खाते तक पहुंचने की पहली दीवार है। यदि यह पिन कमजोर हो, तो आपका खाता धोखेबाजों के लिए खुला दरवाजा बन जाता है।

इसे भी पढ़ें- YouTube में छुपा है पर हर दिन लाखों कमाने का तरीका, आप भी जान लीजिए

सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले और खतरनाक पिन

साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञों के मुताबिक, कुछ पिन कॉम्बिनेशन इतने सामान्य हैं कि हैकर्स इन्हें सबसे पहले ट्राई करते हैं। 1234 दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पिन है। इसके अलावा 0000, 1111, 2222 या बार-बार एक ही अंक डालकर बनाए गए पिन तुरंत क्रैक हो जाते हैं। इसी तरह 1212 या 1122 जैसे रिपीट पैटर्न वाले पिन भी बेहद असुरक्षित माने जाते हैं।

जन्मतिथि और मोबाइल नंबर वाला पिन क्यों है रिस्की

कई लोग आसान याददाश्त के लिए अपनी जन्मतिथि, शादी की सालगिरह, बच्चों की जन्मतिथि या मोबाइल नंबर के आखिरी चार अंक को ही पिन बना लेते हैं। यह सबसे बड़ी गलती है क्योंकि यह जानकारी अक्सर सार्वजनिक डोमेन में मौजूद होती है। साइबर क्रिमिनल्स गेसिंग ट्रिक और ब्रूट फोर्स अटैक के जरिए इन्हें सेकंडों में क्रैक कर सकते हैं।

कैसे चुनें सुरक्षित ATM पिन

अगर आप अपने खाते को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको यूनिक और कठिन कॉम्बिनेशन वाला पिन चुनना चाहिए। ध्यान रखें कि यह पिन जन्मतिथि, मोबाइल नंबर या वाहन नंबर से जुड़ा न हो। पिन चुनते समय अलग-अलग अंकों का मिश्रण करें और ऐसा पैटर्न बनाएं जिसे कोई आसानी से पहचान न सके।

पिन बदलने की आदत क्यों जरूरी है

सिर्फ सुरक्षित पिन बनाना ही काफी नहीं है, बल्कि समय-समय पर इसे बदलते रहना भी जरूरी है। हर 3 से 6 महीने में पिन अपडेट करने की आदत डालें। इससे आपके खाते की सुरक्षा और मजबूत होगी। साथ ही कभी भी अपना पिन किसी से साझा न करें, चाहे वह आपका करीबी दोस्त ही क्यों न हो।

इसे भी पढ़ें- होम और कार लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी, SBI ने दिया बड़ा गिफ्ट!

मजबूत ATM पिन से रहेंगे सुरक्षित

ATM पिन आपकी बैंकिंग सुरक्षा का पहला और सबसे अहम साधन है। यदि यह कमजोर होगा तो आपकी मेहनत की कमाई पर साइबर अपराधियों की नजर लगना तय है। इसलिए अभी तुरंत अपने पिन की जांच करें और अगर आपने आसान नंबरों का इस्तेमाल किया है तो उसे तुरंत बदल दें।

Leave a Comment