PPF. अगर आप बिना किसी जोखिम के एक सुरक्षित रिटायरमेंट फंड बनाना चाहते हैं, तो सरकार की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) योजना आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। PPF पर वर्तमान में 7.1% का ब्याज दर मिल रहा है और अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3 FY26) के लिए इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ऐसे कई लोग हैं, जो सुरक्षित तरीके से रिटर्न कमाना चाहते है,तो पीपीएफ एक जबरदस्त स्कीम है। अगर आप स्कीम में 15+5+5 फॉर्मूला अपनाते हैं आपको न सिर्फ करोड़पति बना सकता है, बल्कि रिटायरमेंट के बाद हर महीने ₹61,000 रुपए की टैक्स-फ्री आय भी दे सकता है। आइए जानते हैं, कैसे इतनी कमाई हो सकती है।
ये भी पढ़ें-2025 Ducati DesertX Discovery भारत में हुई लॉन्च, कमाल की पॉवर के साथ धमाकेदार फीचर्स से भरपूर
क्या है 15+5+5 फॉर्मूला? ऐसे बढ़ेगा आपका पैसा
आप को बता दें कि PPF का मूल लॉक-इन पीरियड 15 साल का होता है। लेकिन खाता धारक चाहे तो इसे हर बार 5-5 साल के लिए एक्सटेंड कर सकता है।
इसी को कहते हैं 15+5+5 फॉर्मूला यानी कुल 25 साल तक निवेश को बढ़ने का मौका मिलता है
अगर आप हर साल ₹1.5 लाख रुपए का निवेश करते हैं, तो पहले 15 साल में आपका कुल निवेश ₹22.5 लाख होगा। इस पर 7.1% की कंपाउंड ब्याज दर से 15 साल बाद आपका फंड ₹40.68 लाख तक पहुंच जाएगा।
अगर आप इसे अगले 5 साल बिना निकाले छोड़ देते हैं, तो यह ₹57.32 लाख तक बढ़ जाएगा। और जब आप एक और 5 साल का एक्सटेंशन लेते हैं, तो 25 साल बाद यही फंड ₹80.77 लाख का हो जाता है।
लेकिन अगर आप पूरे 25 साल तक हर साल निवेश जारी रखते हैं, तो कुल ₹37.5 लाख का निवेश करके आप ₹1.03 करोड़ का फंड तैयार कर सकते हैं जिसमें से करीब ₹65.5 लाख ब्याज से अर्जित रकम होगी।
हर महीने ₹61 हजार की पेंशन कैसे मिलेगी?
जब आपका PPF फंड 25 साल बाद ₹1.03 करोड़ हो जाए, तो इसे ऐसे ही खाते में रहने दें। इस पर आपको हर साल 7.1% ब्याज मिलता रहेगा। इस हिसाब से एक साल में लगभग ₹7.31 लाख रुपए ब्याज बनेगा यानी हर महीने करीब ₹60,941 रुपए की कमाई होगी। सबसे खास बात यह है कि यह इनकम टैक्स-फ्री होगी और आपका मूल फंड ₹1.03 करोड़ जस का तस बना रहेगा।
पूरी तरह टैक्स-फ्री और सुरक्षित निवेश
PPF योजना को सरकार गारंटी देती है, इसलिए इसमें कोई बाजार जोखिम नहीं होता है, इस पर मिलने वाला ब्याज, निवेश राशि और मेच्योरिटी अमाउंट तीनों टैक्स-फ्री हैं। साथ ही, आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत इसमें ₹1.5 लाख तक के निवेश पर टैक्स छूट भी मिलती है। आप इस स्कीम में सिर्फ ₹500 रुपए सालाना से शुरुआत कर सकते हैं और अधिकतम ₹1.5 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं।
कौन खोल सकता है PPF खाता?
कोई भी भारतीय नागरिक पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक में PPF अकाउंट खोल सकता है। माता-पिता अपने नाबालिग बच्चों के नाम पर भी यह खाता खुलवा सकते हैं।
हालांकि, एक व्यक्ति के नाम पर एक ही PPF खाता हो सकता है। खाते को 15 साल बाद हर 5 साल के लिए एक्सटेंड किया जा सकता है चाहे नया निवेश करें या सिर्फ पैसा बढ़ने दें।