CPL 2025: निकोलस पूरन का बड़ा धमाका, CPL में बनाया छक्कों का महारिकॉर्ड

नई दिल्ली: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2025) अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। 17 सितंबर को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एंटीगुआ और बारबूडा फाल्कन्स को एकतरफा अंदाज़ में 9 विकेट से हराकर क्वालीफायर-2 में जगह पक्की कर ली।

पूरन की ताबड़तोड़ पारी – CPL में रचा नया इतिहास

इस मुकाबले के हीरो रहे कप्तान निकोलस पूरन, जिन्होंने अपने बल्ले से आग उगलते हुए 90 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के निकले।

इसी के साथ पूरन ने CPL के इतिहास में 200 छक्के पूरे कर लिए, और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले यह रिकॉर्ड कायरन पोलार्ड (221 छक्के) और एविन लुईस (207 छक्के) के नाम है। पूरन ने अब तक CPL में 125 मैचों में 201 छक्के जड़े हैं।

गेंदबाज़ी में सौरभ नेत्रावलकर का जलवा

सिर्फ बल्लेबाज़ी ही नहीं, गेंदबाज़ी में भी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाड़ी छाए रहे। भारतीय मूल के और USA इंटरनेशनल क्रिकेट टीम से खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ सौरभ नेत्रावलकर ने कमाल की बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

उनके अलावा आंद्रे रसेल और उस्मान तारिक ने भी 2-2 विकेट हासिल किए, जिसकी वजह से एंटीगुआ और बारबूडा फाल्कन्स की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही।

अब किससे भिड़ेगी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स?

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की अगली चुनौती क्वालीफायर-2 में होगी, जहां उनका सामना सेंट लूसिया किंग्स और गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के बीच होने वाले मैच के नतीजे पर निर्भर करेगा। यानी CPL 2025 का रोमांच अब और बढ़ने वाला है और फैन्स को एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

Leave a Comment