Honda Activa New Price: अगर आप टू-व्हूीलर खरीदना चाहते हैं तो आपको तगड़ा फायदा होने वाला है। दरअसल सरकार 22 सिंतबर से नया जीएसटी स्लैब लागू करने जा रही है। जिसका सीधा फायदा टू-व्हीलर खरीदने वालों को होगा। दरअसल सरकार 350सीसी टू-व्हीलर्स पर लगने वाला जीएसटी 28 फीसदी को हटाकर 18 फीसदी करने जा रही है। इसके साथ लगने वाल 1 फीसदी सेस को भी खत्म करने जा रही है। इसके बाद ग्राहकों को 10 फीसदी टैक्स का फायदा होगा। इस नए टैक्स स्लैब के लागू होने के बाद देश की नंबर-1 स्कूटर एक्टिवा कितने रूपए में आएगी।
इसे भी पढ़ें: Royal Enfield Classic 350 सेकेंड हैंड खरीदें मात्र ₹78,000 में – जानिए फीचर्स और माइलेज
जानें कितनी सस्ती हो जाएगा एक्टिवा
बता दें होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर्स इंडिया ने ऐलान किया है कि एक्टिवा 8259 रुपए सस्ता हो जाएगा। वहीं एक्टिवा 110 की कीमत 7874 रुपए कम हो जाएगा और एक्टिवा 125 सीसी 8259 रुपए सस्ता हो जाएगा। इसके साथ त्योहार में टू-व्हीलर में तगड़ा डिस्काउंट भी मिलेगा। जिसके बाद ग्राहकों के लिए शानदार डील साबित होगी।
जानें होंडा एक्टिवा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
होंडा एक्टिवा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें H-Smart के साथ एक स्मार्ट चाबी मिलती है। इस चाबी की सहायता से काफी सारे ऑपरेटिंग फीचर्स मिलते हैं। आप स्कूटर से डैसे ही 2 मीटर की दूरी तय करेंगे तो ये अपने आप लॉक हो जाएगा। वहीं जैसे ही इसके संपर्क में आएंगे ये अनलॉक हो जाएगा। पेटोल डलवाने के लिए फ्यूल लिड खोलने के लिए चाबी की जरूरत नहीं होगी। इसे स्मार्ट चाबी की मदद से ओपन कर पाएंगे। पार्किंग में काफी सारे स्कूटर के बीच में ढू़ढ़ने के लिए सिर्फ स्मार्ट चाबी की सहायता से लोकेट कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें: अमूल ने दूध सस्ता होने की खबरों को किया खारिज, यहां जानें क्या है सच
इस शानदार स्कूटर में स्टैंडर्ड वैरिएंट की तरह एक कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम और साइलंट स्टार्ट सिस्टम मिलेगा। इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके साथ स्कूटर के दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और सिंगल रियर स्प्रिंग आदि फीचर्स मिलते हैं। बहरहाल इसके डिजाइन में खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा।
होंडा के एक्टिवा के इंजन की बात करें तो इसमें वहीं पुराना इंजन मिलेगा। एक्टिवा में BS6 109.51 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। इसके माइलेज की बात करें तो आधा लीटर में 26 किमी तक की दूरी तय करता है। इसका अर्थ है 1 लीटर पेट्रोल में 52 किमी तक की दूरी तय करता है।