नई दिल्ली: इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने 29 सितंबर 2025 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। वोक्स को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं किया गया था। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट में अगस्त 2025 की शुरुआत में खेला गया था, जहां उन्होंने चोटिल कंधे के बावजूद इंग्लैंड की टीम को हार से बचाने की पूरी कोशिश की। हालांकि, भारत ने इस टेस्ट में इंग्लैंड को मात दी और वोक्स का यह विदाई मैच यादगार तो रहा, लेकिन जीत उनके हिस्से में नहीं आई।
भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वोक्स का प्रदर्शन खास नहीं रहा। उन्होंने कुल 151 ओवर गेंदबाजी की, 52.18 के औसत से 11 विकेट लिए और बल्ले से केवल 64 रन ही जोड़े। इस प्रदर्शन के चलते उन्हें नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज टीम में जगह नहीं मिली। वोक्स का अनुभव टीम के लिए अहम रहा, लेकिन युवा खिलाड़ियों को मौका देने की रणनीति के तहत उन्हें टीम से बाहर रखा गया।
क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड के लिए 2011 में डेब्यू किया और 36 साल की उम्र में अपने 14 साल के करियर को अलविदा कहा। उन्होंने कुल 217 अंतरराष्ट्रीय मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया। वोक्स ने 2019 में इंग्लैंड को वनडे विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई और 2022 में टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा भी रहे। लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ उनके प्रदर्शन अब भी फैंस की यादों में ताजा हैं।
62 टेस्ट मैचों में वोक्स ने 192 विकेट लिए और पांच बार पारी में पांच विकेट का कारनामा किया। 2018 में लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ उनका शतक क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार रहा। एकदिवसीय क्रिकेट में 173 और टी20 इंटरनेशनल में 31 विकेट लेकर उन्होंने अपनी ऑलराउंड प्रतिभा का लोहा मनवाया।
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद वोक्स ने स्पष्ट किया कि वह काउंटी क्रिकेट खेलते रहेंगे और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में नए अवसर तलाशेंगे। उनका अनुभव और खेल भावना युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी। इंग्लैंड क्रिकेट अब वोक्स जैसे दिग्गज की कमी जरूर महसूस करेगा, लेकिन उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।