Post office Scheme: बच्चों का भविष्य होगा सुरक्षित, ये स्कीम दे रही तगड़ा रिटर्न

Post Office RD Scheme: आज के समय हर कोई निवश पर मोटी रकम चाहता है। अगर आप छोटी रकम बचाकर क मोटा फंड जमा करना चाहते हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफइस की आरडी स्कीम शानदार ऑप्शन साबित हो सकती है। इस स्कीम में एक बार ही में पैसा जमा नहीं होता है पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में म्यूचुअल फंड एसआईपी की तरह मंथली छोटी रकम जमा कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में आरडी खाता ओपन करने की सुविधा मिलती है। आरडी पर ब्याज एफडी की तरह ही होता है। वहीं इसमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश को बढ़ा सकते हैं।

इस स्कीम की खास बात ये है कि आपको सालाना 6.7 फीसदी की दर से रिटर्न प्राप्त होता है। इसके साथ कंपाउंड इंटरेस्ट भी मिलता है। इसका अर्थ है कि ब्याज पर ब्याज मिलता है। ऐसे में यदि इस स्कीम में मंथली 5 हजार रुपए 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो कुल 3 लाख रुपए का फंड जमा हो जाएगा। इस हिसाब से मैच्योरिटी पर 3 लाख 56 हजार 830 रुपए प्राप्त होंगे। इस स्कीम में कुल 56 हजार 830 रुपए का लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: Indian Bank से SBI तक: जानें किस बैंक में गोल्ड लोन मिल रहा सबसे किफायती

जानिए क्या है पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम

पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में निवेश के लिहाज से शानदार मानी जाती है। इसमें 100 रुपए जमा करके खाता ओपन करा सकते हं। इसमें मैक्जिमम जमा की गई रकम की कोई लिमिट नहीं है। 10 साल से ज्यादा नाबालिग भी अपने माता-पिता के साथ में मिलकर खाता ओपन कर सकते हैं। 18 साल होने के बाद केवाईसी फॉर्म फिल करना होगा।

इस स्कीम में आपको कई सुविधाएं मिलती है। जैसे इस स्कीम में 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। इसका अर्थ है कि आपको मैच्योरिटी के लिए 5 साल इंतजार करना होगा। अगर आप चाहें इस खाते को 3 साल के बाद क्लोज करा सकते हैं। अगर खाताधारक की मौत हो जाती है, तो नॉमिनी क्लेम कर सकता है या खाते को जारी रख सकता है। ये खाता मोबाइल बैंकिंग के द्वारा भी ओपन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Gold Price: 2032 तक सोने के भाव में 229% की बढ़ोतरी संभव! 3.61 लाख पहुंच सकती है 10 ग्राम की कीमत

जमा कर सकते हैं 17 लाख का फंड

पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में 6.7 फीसदी का रिटर्न प्राप्त होता है। इसमें कम से कम 100 रुपए का निवेश कर सकते हैं। अगर आप 17 लाख का फंड जमा करना चाहते हैं तो हर रोज 333 रुपए का निवेश कर सकते हैं। इसका अर्थ है मंथली 10 हजार रुपए का निवेश करना होगा। अगर आप मंथली 10 हजार रुरए का निवेश करते हैं तो आप आसानी से 17 लाख का फंड जमा कर सकते हैं।

Leave a Comment