Children Aadhaar free update: बच्चों के आधार कार्ड में है गलती? ऐसे करवाएं ठीक

Children Aadhaar free update. आधार कार्ड आज के समय में हर व्यक्ति की पहचान का सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है। बैंक से लेकर स्कूल एडमिशन तक, लगभग हर सरकारी और निजी काम में इसकी जरूरत पड़ती है। यही वजह है कि अब बच्चों का आधार कार्ड भी बनवाना जरूरी हो गया है। बच्चों का आधार में कई बार इनमें गलती या पुरानी जानकारी दर्ज हो जाती है, जिसे सही करवाना जरूरी होता है। वरना आगे चल कर परेशानी हो सकती है।

आप को बता दें कि यूआईडीएआई (UIDAI) ने बच्चों के लिए एक खास सुविधा शुरू की है, जिसके तहत उनका आधार कार्ड बिलकुल मुफ्त में अपडेट करवाया जा सकता है। अगर आप के घर में बच्चों के आधार में कोई मिस्टेक है, जिससे अपडेट कराना चाहते हैं तो आप यहां पर बताया प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-Audi A5 जल्द होगी नई अवतार में लॉन्च, लग्जरी फीचर्स के साथ शानदार लुक ओर पॉवर से भरपूर

जानिए यूआईडीएआई की नई सुविधा?

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने बच्चों के आधार कार्ड में सुधार या अपडेट कराने की प्रक्रिया को आसान और मुफ्त कर दिया है। अगर आपके बच्चे के आधार कार्ड में नाम, पता या जन्मतिथि जैसी कोई गलती है, तो अब आप इसे बिना किसी शुल्क के सही करवा सकते हैं।

बच्चों के आधार कार्ड में अक्सर घर बदलने, नाम की स्पेलिंग में गलती या फोटो पुरानी हो जाने जैसी दिक्कतें आती हैं। इसके अलावा, 5 साल से कम उम्र के बच्चों के आधार में बायोमेट्रिक जानकारी (फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन) नहीं ली जाती।

जब बच्चा 5 साल का हो जाता है, तब उसके बायोमेट्रिक डेटा को दोबारा अपडेट करना जरूरी होता है और यही काम अब आप मुफ्त में करवा सकते हैं। इसी तरह, 15 साल की उम्र के बाद भी बच्चे की बायोमेट्रिक जानकारी फिर से अपडेट करनी होती है। यह अपडेट भी इस योजना के तहत निशुल्क किया जा सकता है।

कब तक होगा फ्री में आधार अपडेट

यूआईडीएआई की यह मुफ्त अपडेट सुविधा 1 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और एक साल तक यानी 30 सितंबर 2026 तक उपलब्ध रहेगी।
इस अवधि में 5 से 17 साल तक के बच्चों के अभिभावक अपने बच्चे के आधार कार्ड की जानकारी अपडेट करवा सकते हैं।

कहां और कैसे करवाएं आधार अपडेट?

अगर आप भी अपने बच्चे का आधार अपडेट करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) जाना होगा।
वहां जाकर बच्चे के दस्तावेजों और पुराना आधार कार्ड दिखाकर अपडेट प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। UIDAI ने सलाह दी है कि केंद्र जाने से पहले ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना बेहतर रहेगा, ताकि आपको लंबी कतार में इंतजार न करना पड़े।

ये भी पढ़ें-WC की पहली हार के बाद हरमनप्रीत कौर का फूटा गुस्सा, बोलीं– टॉप ऑर्डर ने नहीं निभाई जिम्मेदारी

बता दें कि यह सुविधा सिर्फ बच्चों के आधार अपडेट के लिए है। जिससे यह सेवा पूरी तरह फ्री है, यानी किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। हालांकि अपडेट के लिए माता-पिता को बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र या अन्य वैध दस्तावेज साथ ले जाने होंगे।

Leave a Comment