पैसों की जरूरत है? SBI, PNB या HDFC में कहां मिल रहा सबसे Cheapest Gold Loan

Cheapest Gold Loan. आज के इस आर्थिक दौर में कभी-कभी अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है, जिससे सैलरी के पैसे खत्म हो जाएं तो लोगों को दुसरों से मांगना पड़ता है। जिससे घर की मरम्मत हो, बच्चों की फीस, बिजनेस का विस्तार या मेडिकल इमरजेंसी में पैसा का इंतजाम नहीं हो रहा है, तो परेशान मत हो क्योंकि घर में रखा सोना काम आ सकता है।

आप को बता दें कि ऐसे कठिन समय में गोल्ड लोन (Gold Loan) एक आसान और तेज़ विकल्प बनकर सामने आता है। अगर आपके पास सोना है तो बैंक तुरंत उसके बदले आपको लोन दे देते हैं।  कौन-सा बैंक सबसे सस्ता गोल्ड लोन दे रहा है? आइए जानते हैं लेटेस्ट रेट्स और जरूरी जानकारी।

ये भी पढ़ें-11 नवंबर को आ सकता है realme GT 8 Pro, OnePlus 15, लॉन्च ने बढ़ाई टक्कर

गोल्ड लोन क्या है?

गोल्ड लोन वो लोन है जिसमें आप अपने सोने के गहने या सिक्के बैंक या फाइनेंशियल संस्था के पास गिरवी रखकर पैसा लेते हैं। बैंक आपके सोने की शुद्धता (purity) और वजन के हिसाब से लोन की रकम तय करता है।

इसमें कम कागजी कार्रवाई होती है और लोन कुछ ही घंटों में मिल जाता है। ब्याज दर बैंक और ग्राहक की प्रोफाइल पर निर्भर करती है।

लेटेस्ट गोल्ड लोन ब्याज दरें (अक्टूबर 2025 तक)

बैंक / संस्थाब्याज दर (प्रति वर्ष)
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)8.35%
इंडियन बैंक8.75%
केनरा बैंक8.90%
कोटक महिंद्रा बैंक9.00%
आईसीआईसीआई बैंक9.15%
एचडीएफसी बैंक9.30%
बैंक ऑफ इंडिया / बैंक ऑफ बड़ौदा9.40%
एक्सिस बैंक9.75%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया9.65%
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)10.00%
इंडसइंड बैंक10.50%
बजाज फिनसर्व9.50%
IIFL11.88%
मन्नापुरम फाइनेंस15.00%
मुथूट फाइनेंस22.00%

 

अगर आप गोल्ड लोन लेना चाहते हैं, तो आप को यहां पर इन बैंकों के लिस्ट में कहां पर सस्ता लोन मिल रहा यह जान कर बैंक जा सकते हैं।

कौन-से गहने गिरवी रख सकते हैं?

गोल्ड लोन के लिए आमतौर पर 18 से 22 कैरेट के सोने के गहने या 24 कैरेट के बैंक मिंटेड गोल्ड कॉइन (50 ग्राम तक) ही स्वीकार किए जाते हैं।
बैंक पत्थर जड़े गहने, इमिटेशन ज्वेलरी, गोल्ड वॉच या मूर्तियां नहीं ली जाती है, बिना स्टोन वाले साधारण गहने सबसे बेहतर माने जाते हैं क्योंकि उनमें सोना प्योर होता है।

तो वही 18 कैरेट से कम शुद्धता वाले गहने, गोल्ड प्लेटेड आइटम या बेस मेटल पर चढ़े सोने वाले गहने किसी भी प्रमुख बैंक द्वारा मान्य नहीं हैं। इसी तरह, 24 कैरेट गोल्ड बार या बिस्किट पर भी SBI जैसे बैंक गोल्ड लोन नहीं देते।

ये भी पढ़ें-Bajaj Chetak सस्ती कीमत पर दे रही कमाल का फीचर्स ओर पॉवर, 153km की रेंज के साथ

कितना लोन मिलेगा लोन?

गोल्ड लोन की राशि सोने के वजन और शुद्धता पर निर्भर करती है। अमूमन बैंक सोने के मूल्य का 75% तक लोन देते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपके पास 50 ग्राम सोना है और उसका बाजार मूल्य ₹3,00,000 है, तो आपको लगभग ₹2,25,000 तक का लोन मिल सकता है।

Leave a Comment