Driving Licence में फोटो पुराना है? अब बिना RTO जाए घर बैठे करें ऑनलाइन अपडेट!

Driving Licence.  अब ड्राइविंग लाइसेंस (DL) पर फोटो या सिग्नेचर बदलवाने के लिए आपको RTO ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। परिवहन विभाग ने इस प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है। अब आप सिर्फ कुछ मिनटों में घर बैठे आवेदन कर सकते हैं, और अपडेटेड लाइसेंस सात दिनों के भीतर आपके घर पहुंच जाएगा। यह सुविधा तभी मिलेगी जब आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होगा और आपका पुराना लाइसेंस स्मार्ट कार्ड फॉर्मेट में जारी किया गया हो।

क्यों शुरू की गई यह सुविधा?

परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, कई बार लोग लाइसेंस बनवाते समय पुराना फोटो या गलत सिग्नेचर दे देते हैं। इससे बाद में पहचान में दिक्कत आती है और बैंक, वेरिफिकेशन या पुलिस जांच के दौरान परेशानी होती है। इस वजह से लोगों को बार-बार RTO के चक्कर लगाने पड़ते थे। इसी समस्या के समाधान के लिए अब “ऑनलाइन फोटो और सिग्नेचर अपडेट सर्विस” शुरू की गई है।

ये भी पढ़ें-शादी के बाद Aadhar Card में बदलना है सरनेम? जानिए आसान तरीका और जरूरी डॉक्यूमेंट

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

  • सबसे पहले परिवहन सेवा की वेबसाइट https://parivahan.gov.in पर जाएं।
  • अब “Online Services” टैब में जाकर “Driving Licence Related Services” चुनें।
  • राज्य के रूप में “उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)” सेलेक्ट करें।
  • अब “Change of Photo and Signature in DL” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा डालकर आगे बढ़ें।
  • आपका DL डिटेल स्क्रीन पर आ जाएगा — कन्फर्म करें और आगे बढ़ें।
  • अब PIN कोड डालने पर संबंधित ARTO ऑफिस की जानकारी ऑटो-फिल हो जाएगी।
  • इसके बाद आधार नंबर डालकर OTP वेरिफाई करें।
  • फिर फोटो और सिग्नेचर बदलने का कारण दर्ज करें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • आखिर में 400 रुपये शुल्क का भुगतान करें और एप्लीकेशन सबमिट करें।

कौन-सी फोटो अपलोड होगी?

सबसे खास बात यह है कि आपके आधार कार्ड पर मौजूद फोटो सीधे आपके नए ड्राइविंग लाइसेंस पर अपडेट हो जाएगी। यानी आपको अलग से फोटो खिंचवाने की जरूरत नहीं है। यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और सुरक्षित है।

शुल्क और कब मिलेगा नया DL?

इस सेवा के लिए कुल 400 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। आवेदन सबमिट करने के बाद सिस्टम ऑटोमैटिक रूप से आपकी जानकारी वेरिफाई करता है। सबकुछ सही रहने पर 7 कार्यदिवसों में नया DL आपके पते पर स्पीड पोस्ट के जरिए पहुंच जाएगा।

ये भी पढ़ें-अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को पहले वनडे में रौंदा, राशिद और उमरजई की धमाकेदार गेंदबाजी से चटाई धुल

आप को बता दें कि इससे पहले फोटो या सिग्नेचर बदलवाने के लिए लोगों को कई बार RTO ऑफिस जाना पड़ता था और प्रक्रिया लंबी होती थी। अब यह सिर्फ कुछ क्लिक में घर बैठे पूरी की जा सकती है। जिससे पैसा और समय दोनों की बचत होगी।

Leave a Comment