अगर आप भी बजट की वजह से नई बाइक नहीं खरीद पा रहे हैं तो अब आपके पास एक बेहतरीन मौका है। सेकेंड हैंड बाइक मार्केटप्लेस CredR की वेबसाइट पर Bajaj Discover 100Std बाइक बेहद सस्ती कीमत में उपलब्ध है। इस समय इसे मात्र 23 हजार रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि इसका लिस्टेड प्राइस 26 हजार रुपये है।
इसे भी पढ़ें- EV वर्जन में धूम मचाने आ रही Mahindra XUV 700, जानें खास डीटेल्स
Second Hand Bajaj Discover 100Std
यह Bajaj Discover 100Std एक सेकेंड हैंड मॉडल है, जो अब तक कुल 22,041 किलोमीटर चली है। इसमें लगभग 100cc का इंजन दिया गया है और यह फर्स्ट ओनर बाइक है। बाइक की खरीद पर आपको 7 दिन का Buy Protect, 6 महीने की वारंटी (जिसकी कीमत 5 हजार रुपये है), अश्योर्ड आरसी ट्रांसफर और अन्य कई सुविधाएं भी मिल रही हैं।
ऐसे खरीदें Second Hand Bajaj Discover 100Std बाइक
अगर आप इस बाइक में रुचि रखते हैं तो CredR की वेबसाइट पर अपना नाम और मोबाइल नंबर भरकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहक 399 रुपये का शुल्क देकर ऑनलाइन ऑर्डर करने पर बाइक की होम डिलीवरी भी पा सकते हैं। इसके अलावा खुद जाकर भी इस बाइक को खरीदा जा सकता है।
Bajaj Discover 100 की स्पेसिफिकेशन और माइलेज
Bikedekho की रिपोर्ट के अनुसार, Bajaj Discover 100 में 94.38cc का इंजन दिया गया है, जो 7.7ps की पावर और 7.85Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं और यह 84 Kmpl का शानदार माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 50 हजार रुपये थी। हालांकि, कंपनी ने इसे 2015 में बंद कर दिया था।
इसे भी पढ़ें- Motorola के सबसे धांसू स्मार्टफोन बंपर ऑफर, फेस्टिवल सेल में मिलेगी भारी छूट!
पुरानी बाइक खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान
अगर आप किसी भी प्लेटफॉर्म से सेकेंड हैंड बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो उसके डॉक्यूमेंट्स जैसे आरसी, इंश्योरेंस और सर्विस हिस्ट्री को अच्छे से चेक करना जरूरी है। इसके अलावा गाड़ी की फिजिकल कंडीशन और टेस्ट राइड लेकर ही खरीदारी फाइनल करनी चाहिए।