UPI Payments Limit Increse: मौजूदा समय में देश में ज्यादा से ज्यादा लोग UPI से पेमेंट कर रहे हैं। UPI से पेमेंट करना लोगों का एक अंग बन गया है। लोग छोटी पेमेंट से लेकर बड़ी पेमेंट यूपीआई के जरिए कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए NPCI ने बड़ा बदलाव कर दिया है। NPCI के खास कैटेगरी के लिए UPI पेमेंट की लिमिट को बढ़ा दिया है। इसको 15 सितंबर से लागू कर दिया जाएगा। NPCI के इस फैसले से बड़ी पेमेंट करने में आसानी हो जाएगी। इस बदलाव को खासतौर पर उन लोगों के किया गया है जो कि इंश्योरेंस प्रीमियम या शेयर मार्केट में निवेश करते हैं।
इसे भी पढ़ें: ₹10,000 बजट में मिल रहे हैं 5G Phones, जानें कौन सा है बेस्ट आपके लिए
UPI ट्रांजैक्शन की लिमिट कितनी बढ़ी
NPCI ने ऐलान कर दिया है कि 15 सितंबर से कुछ खास कैटेगरी की ट्रांजैक्शन लिमिट को 5 लाख तक दिया जाएगा। अभी तक ये लिमिट 2 लाख रुपए तक थी। इसके साथ NPCI ने 24 घंटे की लिमिट को भी बढ़ा दिया है। इस लिमिट को 10 लाख रुपए तक कर दिया गया है। खास तौर पर दूसरे शख्स को पैसा भेजने की लिमिट को 1 लाख रुपए तक कर दिया गया है।
किस कैटेगरी को होगा लाभ
बढ़ी हुई लिमिट को खास-तौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो लोग बिजनेस और बड़े लेन-देन का काम करते हैं। इस बदलाव के बाद उन लोगों को काफी लाभ मिलेगा। इसमें कैपिटल मार्केट, सरकारी ई-मार्केट प्लेस से जुड़े पेमेंट, टैक्स पेमेंट, ट्रेवल बुकिंग, क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट और बिजनेस/मर्चेंट पेमेंट आदि शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: Tata Punch VS Maruti Suzuki Ignis: कौन है ज्यादा ताकतवर और जानिए किस्में मिलते शानदार फीचर
जानें NPCI ने क्या कहा?
बता दें NPCI की वेबसाइट पर दिए गए बयान के अनुसार, यूपीआई से पेमेंट लोगों का पसंदीदा तरीका हो गया है। मार्केट से लगातार इसकी मांग हो रही थी कि कुछ कैटेगरी में ट्रांजैक्शन की लिमिट को बढ़ाया जाए। NPCI ने ये भी कहा कि इस बदलाव से इंश्योरेंस, लोन की ईएमआई और इनवेस्टमेंट के लिए बड़े पेमेंट करना आसान हो जाएगा। इसके बाद बार-बार पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं होगी।