Mahindra Scorpio Classic, देश में इस समय दीवाली का समय नजदीक है, जिससे आप का प्लान बिग साइज का एसयूवी को खरीदने का है, तो जबरदस्त ऑफर मिल रहा है। जी हां मार्केट में तगड़ी और दमदार SUV के तौर पर Mahindra Scorpio Classic का नाम लिया जाता है। जो आपके लिए परफेक्ट विकल्प हो सकती है। यह SUV भारतीय बाजार में लंबे समय से अपनी मजबूत बॉडी, पावरफुल इंजन और शानदार रोड प्रेज़ेंस के लिए जानी जाती है। यहां पर 700 रुपए डेली खर्च में ला सकते हैं।
आप को बता दें कि ऐसे कई लोग होते हैं, जो कार को खरीदना तो चाहते हैं, हालांकि बजट कम पड़ता है। यहां पर फाइनेंस प्लान काम आता है। Mahindra Scorpio Classic को आप सिर्फ ₹4 लाख की डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं। आइए जानते हैं कि फाइनेंस प्लान के तहत कितनी बनेगी इसकी मासिक EMI और क्या हैं इस SUV की खासियतें।
ये भी पढ़ें-वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
Scorpio Classic: अब भी लोगों की पहली पसंद
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक भारत की उन एसयूवीज़ में से एक है, जिसकी लोकप्रियता कई सालों से बनी हुई है। अपने मस्कुलर डिजाइन, स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल, और हाई ग्राउंड क्लियरेंस की वजह से यह रफ एंड टफ ड्राइविंग के लिए जानी जाती है।
कंपनी ने इसमें 2184cc का 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया है, जो 130bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ आपको 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है, जो स्मूद परफॉर्मेंस देता है।
यह SUV 14.44 kmpl का माइलेज देती है, और 209mm ग्राउंड क्लियरेंस के कारण खराब रास्तों पर भी आसानी से चलती है। साथ ही इसमें 60 लीटर फ्यूल टैंक और 460 लीटर बूट स्पेस मिलता है, जो लंबी यात्राओं के लिए इसे और भी प्रैक्टिकल बनाता है।
कीमत और वेरिएंट्स
महिंद्रा ने स्कॉर्पियो क्लासिक को कुल चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹12.98 लाख से ₹16.70 लाख तक जाती है। हम यहां बात कर रहे हैं इसके बेस वेरिएंट S की, जिसकी नई दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत ₹12,97,701 रुपये है। इस पर ₹1,62,212 रोड टैक्स, ₹79,265 इंश्योरेंस, और ₹12,977 अन्य खर्च जोड़ने के बाद इसकी ऑन-रोड कीमत ₹15,52,155 रुपये तक पहुंच जाती है।
ये भी पढ़ें-New Jeep Wrangler facelift 2025: एडवांस फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ, नई सुरक्षा तकनीकी
₹4 लाख में ऐसे आएगी घर
अगर आप ₹4 लाख डाउन पेमेंट करते हैं, तो बाकी के ₹11,52,155 रुपये आपको बैंक से लोन के रूप में लेने होंगे। मान लीजिए कि आप यह लोन 7 साल की अवधि और 10% ब्याज दर पर लेते हैं, तो आपकी मासिक किस्त (EMI) ₹19,127 रुपये बनेगी। सात साल में आप बैंक को कुल ₹4,54,525 रुपये ब्याज के रूप में चुकाएंगे। इस तरह आपकी SUV की कुल लागत ₹20,06,680 रुपये तक पहुंच जाएगी। हम यहां पर कार को खरीजने के डेली खर्च की बात करें को सिर्फ ₹700 रोजाना खर्च में एसयूवी घर आ सकती है।