Business Idea: देश में इस समय त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है। लोग इसका सालभर इंतजार करते है। जिससे के साथ बाजारों में रौनक लौट आई है। दिवाली, छठ पूजा और नवरात्र जैसे पर्व न केवल खुशियां लेकर आते हैं, बल्कि छोटे कारोबारियों और नए उद्यमियों के लिए सुनहरा मौका भी बन जाते हैं। इस सीजन में सजावटी सामान, पूजन सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स, मूर्तियों और फूलों की मांग कई गुना बढ़ जाती है। अगर आप थोड़ा सा निवेश करने कोई काम करना चाहते हैं तो यह मौका आपकी जेब भर सकता है।
आप को जैसे त्यौहार आता है, तो कई चीजों की मांग बढ़ जाती है। आप ऐसे कई काम है, जो कम निवेश, कम समय शुरु कर सकते हैं। जिसमें बड़ा मुनाफा मिलता ही है। और यही कई तरह के दुकान को खोलने का सही समय माना जाता है।
ये भी पढ़ें-₹9,999 में मिल रहा है vivo T4 Lite 5G, 6000mAh बैटरी और धमाकेदार ऑफर्स के साथ
मिट्टी के दीयों से होगी चमकदार कमाई
दिवाली का सबसे अहम हिस्सा मिट्टी के दीये होते हैं, जिससे दीय़ों की सेल सालभर तो रहती है, लेकिन नवरात्र से लेकर दिवाली तक इनकी मांग तेजी से बढ़ती है। आप चाहे तो इन्हें खुद बनाकर बेच सकते हैं या थोक में खरीदकर रिटेल में बेच सकते हैं। अगर आपके पास थोड़ा वक्त और क्रिएटिविटी है, तो रंग-बिरंगे और डिजाइनर दीयों की बिक्री से 2-3 गुना तक मुनाफा कमाया जा सकता है। आजकल ऑनलाइन और लोकल दोनों मार्केट में इनकी मांग बढ़ी है।
पूजन सामग्री का बिजनेस
घर घर में पूजा पाठ किया जाता है, जिससे पूजन सामग्री का बिजनेस सालभर चलेगा अगरबत्ती, कपूर, धूप, चंदन, चावल और रोली जैसी पूजन सामग्री की डिमांड पूरे साल बनी रहती है। फेस्टिव सीजन में ये बिजनेस और भी फायदे का सौदा बन जाता है। सिर्फ ₹2000 से ₹5000 तक के निवेश से आप रोजाना ₹1000-₹2000 तक की कमाई कर सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स और सजावट सामान की भारी डिमांड
दिवाली का त्यौहार रोशनी का पर्व है, जिससे हर घर, दुकान और ऑफिस सजावट से जगमगाता है। इस वजह से LED सीरीज लाइट्स, झूमर और डेकोरेटिव बल्ब की बिक्री में कई गुना उछाल आता है। थोक में खरीदकर रिटेल में बेचने से अच्छा मार्जिन मिलता है।
मूर्तियां और मोमबत्तियां
दिवाली के दौरान लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की मांग तगड़ी पर होती है। मिट्टी, फाइबर या प्लास्टिक से बनी मूर्तियों को सजावटी मोमबत्तियों और आर्टिफिशियल फूलों के साथ बेचने पर प्रॉफिट और बढ़ जाता है। आप इसे लोकल मार्केट में स्टॉल लगाकर या घर से ही ऑनलाइन बेच सकते हैं।
ये भी पढ़ें-Weather Updates: 9 अक्टूबर तक इन राज्यों में तूफान और बारिश का कहर! IMD ने जारी किया अलर्ट
कम निवेश में बड़ा फायदा
फेस्टिव सीजन में बिजनेस शुरू करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह पार्ट-टाइम में भी किया जा सकता है। चाहे आप जॉब करते हों या पढ़ाई, थोड़ा समय निकालकर भी मोटी कमाई की जा सकती है। आगे चल इन बिजनेस को बड़ा में तब्दील कर सकते हैं।