PNB locker rent hike News. अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक है और अपने और बैंक की लॉकर सुविधा का प्रयोग कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही जरूरी खबर है। बैंक ने एक अक्टूबर 2025 से ऐसे नए नियम लागू करने जा रही हैं। जिसका ग्राहकों पर बड़ा बोझ पड़ने वाला है। बैंक ने लॉकर किराए, स्टॉप पेमेंट इंस्ट्रक्शन, स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन (SI) फेल जैसे सुविधा पर नए निमय ला रही है। अगर आप पंजाब नेशनल बैंक की सुविधाओं का प्रयोग करते हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है।
दरअसल आप को बता दें कि पीएनबी ने स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन (SI) फेल होने के चार्ज, लॉकर रजिस्ट्रेशन फीस, और छोटे से बढ़े लॉकर का चार्ज के बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें-धांसू ऑफर! सिर्फ ₹18,000 में खरीदें Hero Splendor बाइक शानदार माइलेज के साथ
फेल ट्रांजैक्शन पर चार्ज
लॉकर रजिस्ट्रेशन फीस में बदलाव
स्टॉप पेमेंट इंस्ट्रक्शन के चार्ज
जानिए लॉकर का चार्ज
छोटे लॉकर का किराया ग्रामीण इलाकों में 1,000 रुपये ही रहेगा। सेमी-अर्बन में 1,500 रुपये (जोकि पहले 1,250 रुपये था) और अर्बन व मेट्रो शहरों में 2,000 रुपये ही रहेगा।
मीडियम साइज लॉकर का किराया ग्रामीण इलाकों में 2,500 रुपये (जोकि पहले 2,200 रुपये) रहेगा। सेमी-अर्बन में 3,000 रुपये (पहले 2,500 रुपये) और अर्बन व मेट्रो में 4,000 रुपये (जोकि पहले 3,500 रुपये) होगा।
बड़े लॉकर का किराया ग्रामीण इलाकों में 4,000 रुपये (पहले 2,500 रुपये) होगा। सेमी-अर्बन में 5,000 रुपये (जोकि पहले 3,000 रुपये), अर्बन में 6,500 रुपये और मेट्रो में 7,000 रुपये (जोकि दोनों पहले 5,500 रुपये थे) होगा।
ये भी पढ़ें-Xiaomi Mi Mix Alpha भारत में एंट्री: 108MP कैमरा, 360° Display और 12GB RAM + 512GB Storage वाला Future Phone
बहुत बड़े (वेरी लार्ज) लॉकर का किराया ग्रामीण इलाकों में 6,000 रुपये (पहले जैसा ही), सेमी-अर्बन में 7,000 रुपये (पहले 6,000 रुपये), अर्बन में 8,500 रुपये और मेट्रो में 9,000 रुपये (दोनों पहले 8,000 रुपये थे) होगा।