SBI SO Recruitment 2025: SBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती, sbi.bank.in पर करें आवेदन

SBI SO Recruitment 2025: अगर आप बैकिंग सेक्टर में नौकरी करना चाहते हैं, जिसके लिए आप सालों से इंतजार और तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एसबीआई में अच्छा मौका है. जी हां, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स (SO) के 122 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया आज यानी 11 सितंबर से शुरू हो गई है और 2 अक्तूबर 2025 तक चलेगी। जिससे इच्छुक और योग्य कैडिडेंट आवेदन कर सकते हैं।

दरअसल आप को बता दें कि देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई बंपर संख्या में भर्तियां कर रही है, जिसके लाभ युवा उठा सकते हैं। हम यहां पर आगे आप को SBI SO भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क क्या है इसकी जानकारी दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें-हाइब्रिड फंड्स: कम रिस्क और अच्छे रिटर्न का सही कॉम्बिनेशन!

SBI SO Recruitment 2025- वैकैंसी डिटेलस

  • मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) 63 पद
  • मैनेजर (प्रोडक्ट्स-डिजिटल प्लेटफॉर्म्स) 34 पद
  • डिप्टी मैनेजर (प्रोडक्ट्स -डिजिटल प्लेटफॉर्म्स) 25 पद

SBI SO Recruitment 2025- जरुरी योग्यता

मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) – इस पद के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ MBA वित्त, पीजीडीबीए,पीजीडीबीएम, एमएमएस (वित्त), सीए, सीएफए या ICWA होना चाहिए।

मैनेजर/डिप्टी मैनेजर (प्रोडक्ट्स-डिजिटल प्लेटफॉर्म्स) – BE/BEET(IT,Computer,electronics,electrical etc) या MCA की डिग्री होनी अनिवार्य है।

SBI SO Recruitment 2025- आयु सीमा

हम यहां पर आयु सीमा की बात करें तो मैनेजर पद के लिए 28 से 35 साल , डिप्टी मैनेजर के लिए 25 से 32 साल जबकि मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) के पद के लिए 25 से 35 साल है।

SBI SO Recruitment 2025 आवेदन- शुल्क

आवेदन शुल्क इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग, EWUS और OBC को 750 रुपये जबकि SC,ST और दिव्यांग के लिए निशुल्क है।

SBI SO Recruitment 2025- सेलेक्शन प्रोसेस और सैलरी

एसबीआई के इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगी। मैनेजर पदों पर 85,920 से 1,05,280 तक सैलरी और डिप्टी मैनेजर पद के लिए 64,820 से 93,960 रुपये तक बेसिक पे सैलरी होगी।

ये भी पढ़ें-इतना Slim iPhone पहले कभी नहीं! iPhone 17 Air आया 5.6mm पतले डिज़ाइन और टाइटेनियम बॉडी के साथ

SBI SO Recruitment 2025- कैसे करें आवेदन

अगर आप इस भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं, तो आप sbi.bank.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कर चलेगी। ध्यान रहे की आवदेन करने से पहले जारी किया गया भर्ती नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें इसमें जानकारी को अच्छी तहत से पढें, ताकि आवेदन करने में कोई मिस्टेक ना हो

Leave a Comment