भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में एमजी मोटर्स ने अपनी सस्ती और कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को लॉन्च कर ग्राहकों को आकर्षित किया है। कंपनी इसे शहरी इलाकों में इस्तेमाल के लिए किफायती विकल्प के तौर पर प्रमोट कर रही है। अगर आप भी इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं और एक लाख रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद इसे घर लाना चाहते हैं तो आपको इसकी ईएमआई और कुल लागत की पूरी जानकारी पहले से होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें- गांव और शहर में छाएगी नई Mahindra Bolero Neo!, मिलेंगे मॉडर्न फीचर्स और पावरफुल इंजन
MG Comet EV की कीमत
एमजी मोटर्स ने Comet EV के बेस वेरिएंट को Executive नाम से पेश किया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये तय की गई है। अगर आप इसे दिल्ली में खरीदते हैं तो यहां आरटीओ चार्ज नहीं देना पड़ता, लेकिन करीब 32 हजार रुपये इंश्योरेंस पर खर्च होते हैं। ऐसे में इस कार की ऑन रोड कीमत लगभग 7.82 लाख रुपये हो जाती है।
MG Comet EV पर फाइनेंस प्लान
अगर आप एक लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो इसके बाद करीब 6.82 लाख रुपये बैंक से लोन के तौर पर फाइनेंस करने होंगे। बैंक 9 प्रतिशत ब्याज दर पर सात साल की अवधि के लिए यह राशि उपलब्ध कराता है। ऐसे में आपको सात साल तक हर महीने 10,974 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी।
कार खरीदने पर कुल खर्चा
एमजी कॉमेट ईवी को लोन पर खरीदने के बाद सात साल में आपको लगभग 2.39 लाख रुपये ब्याज के रूप में चुकाने होंगे। यानी ऑन रोड कीमत और ब्याज को मिलाकर आपकी इस कार की कुल लागत लगभग 10.21 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी। यह कीमत एक छोटे बजट की इलेक्ट्रिक कार के लिए थोड़ी अधिक लग सकती है, लेकिन लंबे समय तक फ्यूल और मेंटेनेंस पर बचत इसे आकर्षक विकल्प बना देती है।
इसे भी पढ़ें- Maruti Brezza को सिर्फ 2 लाख में लाएं घर, सनरूफ और 360° कैमरा जैसे धांसू फीचर्स से है लैस!
MG Comet EV का मुकाबला
एमजी कॉमेट ईवी फिलहाल भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के रूप में उपलब्ध है। इसका सीधा मुकाबला Tata Tiago EV से होता है, जबकि कीमत के लिहाज से यह Maruti Alto K10, Wagon R, Celerio, Baleno, Fronx, Renault Kwid और Tata Punch जैसे पेट्रोल मॉडल्स को भी टक्कर देती है।