Alto K10. आज के इस आर्थिक दौर में हर किसी का कार को खरीदने का सपना होता है। जिसे अगर आप इन दिनों कम बजट में एक भरोसेमंद और भरपूर माइलेज वाली खरीदने की सोच रहे हैं, तो मारुति सुजुकी की ऑल्टो K10 CNG आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है। खास बात यह है कि कंपनी इसके लिए आसान फाइनेंस विकल्प भी दे रही है। यानी सिर्फ एक लाख रुपये डाउन पेमेंट देकर आप अपनी नई ऑल्टो K10 CNG घर ले जा सकते हैं। बाकी राशि आप लोन लेकर आराम से मासिक किस्तों में चुका सकते हैं। ग्राहकों को जीसटी 2.0 का लाभ भी मिल रहा है।
आप को बता दें देश में सबसे ज्यादा कार को मारुती कंपनी सेल करती है, जिससे अब कंपनी Alto K10 को खरीदने का जबरदस्त ऑफर दे रही है, जिसका फायदा लोग उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें-Mahindra Scorpio Classic खरीदने वाले की लग गई लॉटरी! 2 लाख का डिस्काउंट, जानें नई कीमत और फीचर्स
Alto K10 कीमत
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 CNG भारतीय बाजार की सबसे किफायती CNG कारों में से एक है। इसके LXI CNG वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.89 लाख रुपये और VXI CNG वेरिएंट की कीमत 6.21 लाख रुपये है। हालांकि आप को यह कीमत पूरी नहीं देनी है।
Maruti Suzuki Alto K10 LXI CNG फाइनैंस डिटेल
अगर आप ऑल्टो K10 LXI CNG वेरिएंट खरीदने की सोच रहे हैं तो इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 6.50 लाख रुपये है। अब मान लीजिए कि आप 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको 5.50 लाख रुपये का लोन लेना होगा।
अगर यह लोन आपको 10% ब्याज दर पर और 5 साल की अवधि के लिए मिलता है, तो आपकी मासिक EMI करीब 11,686 रुपये बनेगी। यानी हर महीने आपको लगभग 12 हजार रुपये की ईएमआई भरनी होगी। इस अवधि के दौरान आपको सिर्फ कार की कीमत ही नहीं बल्कि ब्याज भी चुकाना होगा। 5 साल में आपको लगभग 1.51 लाख रुपये अतिरिक्त ब्याज देना पड़ेगा।
इंजन की खासियत
कार में 998cc का इंजन, जो 55.92 बीएचपी की पावर और 82.1Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है और इसकी माइलेज 33.85 km/kg तक है, जो इसे अपनी कैटेगरी की सबसे फ्यूल-एफिशिएंट कारों में से एक बनाता है।
ये भी पढ़ें-New Jawa 42 Bobber 2025: नए लूक ओर हाईटेक फीचर्स के साथ दमदार परफॉर्मेंस, इतनी कीमत
लुक और डिजाइन के मामले में यह कॉम्पैक्ट हैचबैक स्लीक और प्रैक्टिकल है। इसमें बेसिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी फीचर्स दिए गए हैं। सबसे खास बात यह है कि इसमें 6 एयरबैग्स तक मिलते हैं, जो सेफ्टी के लिहाज से बड़ी अच्छी बात है। लाखों करोड़ों इस कार को लोगों ने अपनाया है।