Maruti Brezza को सिर्फ 2 लाख में लाएं घर, सनरूफ और 360° कैमरा जैसे धांसू फीचर्स से है लैस!

Maruti Brezza finance offers.  भारतीय बाजार में मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) हमेशा से किफायती और भरोसेमंद गाड़ियों को लॉन्च कर रही है, जिसके कारण कंपनी की गाड़ियों टॉप सेलिंग लिस्ट में शामिल रहती है।  कंपनी की सब-फोर मीटर SUV सेगमेंट में Maruti Brezza  एक टॉप सेलिंग एसयूवी है। जो ग्राहकों को देखते ही पंसद आ जाती है। अगर आप इस SUV के ऑटोमैटिक वेरिएंट को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो सिर्फ 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर इसे घर लाया जा सकता है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

बता दे कि Maruti Brezza एक ऐसी एसयूवी है, जो लोगों के बीच में काफी पॉपूलर है। जो ना केवल लुक डिजाइन में बेहतर है, बल्कि माइलेज भी खास देती है। जिसके वजह से लोग खरीदने की होड़ में रहते है।

ये भी पढ़ें-iPhone से Android में WhatsApp chat transfer का सबसे आसान तरीका

Maruti Brezza ZXI AT की कीमत

मारुति ब्रेजा के कई वेरिएंट है, जिससे मारुति ब्रेजा का ZXI AT की हम यहां पर बात कर रहे है। इस वेरिएंट भारतीय बाजार में ₹12.66 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध है। ऑन-रोड कीमत निकालने पर इसमें ₹1.27 लाख रजिस्ट्रेशन टैक्स, करीब ₹47,000 इंश्योरेंस, और अन्य चार्जेज (फास्टैग, स्मार्ट कार्ड, TCS आदि) शामिल हो जाते हैं। इन सबको जोड़ने के बाद इसकी ऑन-रोड कीमत करीब ₹14.62 लाख हो जाती है।

डाउन पेमेंट और बैंक फाइनेंस

अगर आप Maruti Brezza ZXI AT को खरीदने के लिए ₹2 लाख डाउन पेमेंट करते हैं, तो बाकी की राशि बैंक फाइनेंस करेगा। जिससे लगभग ₹12.62 लाख का कार लोन लेना होगा। बैंक से आप यह लोन 7 साल के लिए लेते है, तो यह लोन 9% ब्याज दर पर होगी और हर महीने लगभग ₹20,318 की EMI देनी होगी।

ये भी पढ़ें-iIND vs PAK: अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी पर बहन कोमल ने दिया खास रिएक्शन, कहा- जल्द ही 100 रन बनाएगा

मारुति ब्रेजा की जानकारी

मारुति ब्रेजा में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 101bhp की अधिकतम पावर और 136Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। फीचर्स के तौर पर मारुति ब्रेजा में 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, एंबिएंट लाइट, वायरलेस फोन चार्जर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Leave a Comment